Skoda Kushaq: अब विदेशों में धूम मचाएगी यह मेड इन इंडिया SUV, ₹11.29 लाख है कीमत, धांसू हैं फीचर्स
Advertisement
trendingNow11378583

Skoda Kushaq: अब विदेशों में धूम मचाएगी यह मेड इन इंडिया SUV, ₹11.29 लाख है कीमत, धांसू हैं फीचर्स

Made in india SUV: स्कोडा इंडिया ने मेड इन इंडिया एसयूवी Skoda Kushaq का ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है. कुशाक पहला स्थानीय रुप से निर्मित स्कोडा मॉडल है, जिसे भारत से विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा.

Skoda Kushaq: अब विदेशों में धूम मचाएगी यह मेड इन इंडिया SUV, ₹11.29 लाख है कीमत, धांसू हैं फीचर्स

Skoda Kushaq Export: कार मेकर स्कोडा इंडिया ने अपनी मिड साइड एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) Skoda Kushaq का ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है. कुशाक पहला स्थानीय रुप से निर्मित स्कोडा मॉडल है, जिसे भारत से विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'अरब गल्फ कार्पोरेशन काउंसिल (AGCC) के सदस्य देशों के लिए लेफ्ट हैंड स्टीयरिंग वाले कुशाक मॉडल का एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है.'

स्कोडा कुशक के LHD (लेफ्ट-हैंड ड्राइव) और RHD (राइट-हैंड ड्राइव) दोनों वर्जन को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात किया जाएगा. स्कोडा कुशक भारत में निर्मित है और महाराष्ट्र में समूह की चाकन प्लांट मे बनाई जाती है. भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों के साथ रहता है. 

कीमत और फीचर्स
यहां इसकी कीमत 11.29 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये तक रहती है. स्कोडा ने एसयूवी को कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आठ इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (स्टाइल और मोंटे कार्लो), वायरलेस फोन चार्जिंग, सिंगल-पैन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और छह स्पीकर जैसे फीचर्स दिए हैं. 

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने पिछले महीने अपने फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस कारों का निर्यात करना शुरू किया था. स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन समूह के पांच ब्रांडों - स्कोडा, फॉक्सवैगन, ऑडी, पोर्श और लेम्बोर्गिनी के भारतीय क्षेत्र का प्रबंधन करती है. स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पीयूष अरोड़ा ने एक बयान में कहा, 'स्कोडा कुशाक इस साल एक्सपोर्ट की जाने वाली तीसरी मेड इन इंडिया कार है. समूह पहले ही भारत से करीब 5.5 लाख कारों का निर्यात कर चुका है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news