Lexus ES 300h: इस लग्जरी कंपनी ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती कार, 2500cc का इंजन, जानिए कीमत
Advertisement
trendingNow11390651

Lexus ES 300h: इस लग्जरी कंपनी ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती कार, 2500cc का इंजन, जानिए कीमत

lexus cheapest Car: कंपनी ES 300h लक्ज़री सेडान को कुछ अपग्रेड के साथ ले आई है. इस एंट्री-लेवल सेडान को भारत में असेंबल किया गया है, साथ ही इंटीरियर में कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं. 

Lexus ES 300h: इस लग्जरी कंपनी ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती कार,  2500cc का इंजन, जानिए कीमत

Lexus ES 300h Price in india: Lexus India ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कार को नए अवतार में पेश किया है. कंपनी ES 300h लक्ज़री सेडान को कुछ अपग्रेड के साथ ले आई है. इस एंट्री-लेवल सेडान को भारत में असेंबल किया गया है, साथ ही इंटीरियर में कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी अपडेट किया है, जो अब ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है. बता दें कि इस गाड़ी का फेसलिफ्ट मॉडल अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने Lexus ES 300h को दो वेरियंट- एक्सक्लूसिव और लक्ज़री में पेश किया है. इसकी कीमत 59.71 लाख रुपये से शुरू होती है और 65.81 लाख रुपये  (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है. 

गाड़ी में क्या कुछ बदला है
कुल मिलाकर यह गाड़ी पुराने मॉडल से सिर्फ 21 हजार रुपये महंगी की गई है. लेक्सस ईएस 300एच में बेहतर स्टोरेज स्पेस, लेक्सस डायनेमिक वॉयस रिकग्निशन फीचर दिया गया है. इसका वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर के रूप में आता है. इसमें यूजर्स के लिए नया 'प्रोफाइल फंक्शन' भी दिया गया है, जो मल्टीमीडिया सेटिंग्स को यूजर के हिसाब से सेट कर देता है. 

इसके अलावा, पहले की तरह सेडान में हेड-अप डिस्प्ले, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर रिक्लाइन रियर सीट्स, हैंड्स फ्री बूट लिड ओपनिंग, 17-स्पीकर मार्क लेविंसन साउंड सिस्टम दिए गए हैं. इंजन की बात करें तो इसमें 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 240-वोल्ट इलेक्ट्रिक यूनिट के साथ आता है, जो इसे एक हाइब्रिड पावरट्रेन बनाता है. इस सिस्टम का संयुक्त आउटपुट 214 बीएचपी है, जबकि अकेले इंजन से पीक टॉर्क 221 एनएम है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news