Best Selling SUV: प्रतिस्पर्धा के बावजूद, क्रेटा ने अपनी शानदार उपस्थिति और बिक्री में अपनी बढ़त बनाए रखी है. लेकिन जल्द ही हुंडई क्रेटा के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. भारतीय बाजार में 3 नई एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं, जिनका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा के साथ रहेगा.
Trending Photos
Upcoming SUV in india: पिछले 8 सालों से Hyundai Creta अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली SUV रही है. इसकी हर महीने लगभग 10,000 यूनिट्स बिकती हैं. किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, और टाटा हैरियर जैसी बाकी मिड साइज एसयूवी से प्रतिस्पर्धा के बावजूद, क्रेटा ने अपनी शानदार उपस्थिति और बिक्री में अपनी बढ़त बनाए रखी है. लेकिन जल्द ही हुंडई क्रेटा के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. भारतीय बाजार में 3 नई एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं, जिनका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा के साथ रहेगा.
1. Kia Seltos Facelift:
किआ सेल्टोस पहले से हुंडई क्रेटा का काफी मार्केट निगल चुकी है. यह बेहतरीन फीचर्स ऑफर करती है. किआ सेल्टोस का जल्द ही फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होने वाला है. इसमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 160बीएचपी की पावर और 253एनएम का टार्क पैदा कर सकता है. इसके एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित कई नई सुविधाओं के साथ आने की उम्मीद है.
2. Honda Mid Size SUV
होंडा जून में अपनी मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो होंडा सिटी सेडान के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. एसयूवी 1.5-लीटर iVTEC पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 121bhp की पावर जेनरेट कर सकता है और इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिल सकते हैं. यह ADAS सहित कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स प्रदान करेगी.
3. Citroën C3 Aircros
भारतीय बाजार में Citroën भी अपनी नई मिड साइज एसयूवी, C3 Aircross को पेश करने की योजना बना रही है. यह कार 4.2 मीटर लंबी होगी और 5 और 7-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकती है. इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 110बीएचपी की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है. उम्मीद की जाती है कि C3 एयरक्रॉस स्टाइल और फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन होगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे