Kia ने दिखाई दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार, लेकिन आप खरीद नहीं पाएंगे!
Advertisement

Kia ने दिखाई दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार, लेकिन आप खरीद नहीं पाएंगे!

Kia Concept EV9: ऑटो एक्सपो 2023 में किआ ने अपनी कॉन्‍सेप्‍ट EV9 को पेश किया है. हालांकि, इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस बारे में कंपनी अभी स्पष्ट नहीं है.

Kia ने दिखाई दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार, लेकिन आप खरीद नहीं पाएंगे!

Kia Concept EV9 At Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 में किआ ने अपनी कॉन्‍सेप्‍ट EV9 को पेश किया है. हालांकि, इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस बारे में कंपनी अभी स्पष्ट नहीं है. इसे ब्रांड के कैलिफोर्निया डिजाइन स्टूडियो में डिजाइन किया गया है. कॉन्‍सेप्‍ट EV9 प्रकृति से प्रेरित है और इसमें फ्रेजाइल मरीन ईकोसिस्‍टम में जमा कचरे से निर्मित अपसाइकिल की गई सामग्रियों का उपयोग किया गया है. किआ ने बताया कि यह दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार है. 

यहब्रांड की लेटेस्ट डिजाइन भाषा- ओपोसिट्स यूनाइटेड पर आधारित है. यह कॉन्सेप्ट 'बोल्ड फॉर नेचर' पिलर से प्रभावित है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्‍सेप्‍ट को बोल्ड आकार देने में मदद करता है. कॉन्सेप्ट EV9 में काफी अपराइट स्‍टांस दिया गया है. 4,930 मिमी लंबाई, 2,055 मिमी चौड़ाई, 1,790 मिमी ऊंचाई और 3,100 मिमी के व्हीलबेस के साथ, कॉन्सेप्ट EV9 काफी आकर्षित लगती है. अगर यह लॉन्च होती है तो इसकी ऑन-रोड उपस्थिति काफी बेहतर रहने वाली है. 

किआ कॉन्सेप्ट EV9 E-GMP (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर आधारित है, जो किआ का EV डेडिकेटिड प्लेटफॉर्म है, जिसमें बैटरी, मोटर और पावर इलेक्ट्रिक सिस्टम सहित व्‍हीकल के चेसिस शामिल हैं. इसके स्केलेबल व्हीलबेस के कारण कंपनी को अलग तरह के व्‍हीकल का निर्माण करने में मदद मिली है. यह प्‍लेटफॉर्म वर्तमान में भारत में बेचे जाने वाले EV6 में भी मिलता है.

किआ KA4 भी पेश की

यहां किआ ने KA4 भी पेश की. सड़क पर बेहतर उपस्थिति के लिए इसका डिजाइन एसयूवी जैसा बोल्ड रखा गया है. कुल मिलाकर,  किआ KA4 में एक असरदार यूवी स्टांस और बिल्‍कुल नया एक्सटीरियर है, जो इसे एक जबर्दस्‍त लुक देता है. व्‍हीकल का इंटीरियर किआ के कैलिफोर्निया डिजाइन स्टूडियो द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसने टेलुराइड और 2021 सोरेंटो एसयूवी जैसे ग्‍लोबल अवार्ड-विनिंग व्‍हीकल भी बनाए हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news