Kia ने दिया झटका! 50 हजार महंगी हुई यह पॉपुलर कार, खरीदने के लिए करना पड़ता इंतजार
Advertisement
trendingNow11422282

Kia ने दिया झटका! 50 हजार महंगी हुई यह पॉपुलर कार, खरीदने के लिए करना पड़ता इंतजार

Kia Car Price Hike in India: इस गाड़ी की इसी साल कंपनी ने लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद से ही इसे ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. इसकी एक बड़ी वजह इसका प्राइस सेगमेंट और इसमें मिलने वाले फीचर्स थे.

Kia Carens

Kia Carens 7 seater New Price: किआ ने दिवाली के बाद ग्राहकों पर महंगाई बम गिरा दिया है. कंपनी ने अपनी 7 सीटर एमपीवी कार Kia Carens की कीमत में इजाफा कर दिया है. इस गाड़ी की कीमत 50 हजार रुपये बढ़ा दी गई है. इस गाड़ी की इसी साल कंपनी ने लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद से ही इसे ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. इसकी एक बड़ी वजह इसका प्राइस सेगमेंट और इसमें मिलने वाले फीचर्स थे. कैरेंस को 6 और 7 सीटों वाले कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाता है और अब कीमत बढ़ने के बाद गाड़ी के बेस वेरिएंट के दाम 9,99,900 हो गए हैं. जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये पहुंच गई है. नए दाम 1 नवंबर 2022 से लागू होंगे. 

कौन-सा वेरिएंट कितना महंगा हुआ
1.5-लीटर NA पेट्रोल प्रेस्टीज वेरिएंट की कीमत 50,000 रुपये बढ़ाई गई है. 

1.5-लीटर NA पेट्रोल प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 40,000 रुपये बढ़ाई गई है. 

1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल लक्ज़री वेरिएंट की कीमत 15,000 रुपये बढ़ाई गई है. 

1.5-लीटर डीजल लक्ज़री वेरिएंट की कीमत 35,000 रुपये बढ़ाई गई है.

बाकी सभी डीजल वेरिएंट की कीमत 30,000 रुपये बढ़ाई गई है.

प्रेस्टीज+ डीसीटी, लक्ज़री+ 6एस, लक्ज़री+ 7एस, लक्ज़री+ 6एस डीसीटी, और लक्ज़री+ 7एस डीसीटी समेत किआ केरेन्स 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल रेंज की कीमत में 20,000 रुपये बढ़ाई गई है.

प्रीमियम, प्रेस्टीज और प्रेस्टीज+ वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये बढ़ाई गई है.

ढेर सारे इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन
किआ सेल्टोस की तरह किआ कैरेंस में भी आपको ढेर सारे इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं. इसमें तीन इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलते हैं. 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल में आपको 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT के विकप्ल हैं. जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाता है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news