Bikes Launched in India: Kawasaki Ninja 500 को भारत में लांच कर दिया गया है. इसके मैकेनिकल पार्ट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन इसके डिजाइन पर काफी काम किया गया है. आईए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स के बारे में.
Trending Photos
Kawasaki Ninja 500: कावासाकी निंजा 500 को भारतीय ग्राहकों के लिए लांच कर दिया गया है. इसे भारत में नए पेंट स्कीम के साथ लांच किया गया है, वहीं इसमें किसी तरह का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. भारत में इसका एक्स शोरूम प्राइस 5.29 लाख रुपये रखा गया है. आईए जानते हैं नई Kawasaki Ninja 500 के जबरदस्त फीचर्स के बारे में
डिजाइन
कावासाकी निंजा 500 का डिजाइन बाकी तमाम कावासाकी से अलग है. इसे एक स्पेशल सुपर-स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तर्ज पर बनाया गया है. इसमें नए एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट को एड किया गया है. इंडिकेटर के लिए इस बाइक में हैलोजन का इस्तेमाल किया गया है.
इंजन
कावासाकी निंजा 500 में 451सीसी लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. इसका इंजन 45 PS की पावर और 42.6 Nm की टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है. इस बाइक में नॉन-एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन के साथ हाई टेंसिल स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. हैंडलिंग की बात करें तो इसके हैंडलिंग को काफी स्मूथ बनाया गया है. इसका वजन 171 किग्रा है, जो एक 500 सीसी बाइक के लिए सही नहीं माना जाता है. इसका वजह कम होने की वजह इसमें इस्तेमाल होने वाला मेटेरियल है, जो काफी लाइटवेट है. लाइट वेट होने की वजह से ये अपनी रफ्तार पकड़ने में जरा भी देरी नहीं करता है.
फीचर्स
Kawasaki Ninja 500 स्पोर्टी होने के साथ-साथ आरामदायक राइडिंग पोजीशन भी मुहैया कराता है. इसमें हाई सेट क्लिप-ऑन और रियर-सेट फ़ुटपेग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इन सब के अलावा इस बाइक में स्विप और असिस्ट क्लच, डुअल चैनल ABS और नेविगेशन के बिना रंगीन LCD स्क्रीन जैसे गजब के फीचर्स दिए गए हैं.
कॉम्पीटिशन
भारत में Kawasaki Ninja 500 को अप्रिलिया RS 457 जबरदस्त टक्कर दे सकती है. अप्रिलिया RS 457 की भारतीय बाजार में कीमत 4.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.