Hyundai Venue N Line: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी हुंडई वेन्यू एन लाइन एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. अब 6 सितंबर, 2022 से इसकी बिक्री शरू हो जाएगी. बाजार में आने से पहले ही कंपनी ने वेन्यू एन लाइन की बुकिंग शुरू कर दी है. इसे 21,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है.
Trending Photos
Venue N Line: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी हुंडई वेन्यू एन लाइन एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. अब 6 सितंबर, 2022 से इसकी बिक्री शरू हो जाएगी. बाजार में आने से पहले ही कंपनी ने वेन्यू एन लाइन की बुकिंग शुरू कर दी है. इसे 21,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है. इच्छुक खरीदार इसे हुंडई क्लिक टू बाय प्लेटफॉर्म (ऑनलाइन) या हुंडई सिग्नेचर आउटलेट्स से बुक कर सकते हैं. हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ उनसू किम ने कहा कि i20 एन लाइन को खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और नई वेन्यू एन लाइन "फन ड्राइविंग एसयूवी एक्सपीरिएंस" को और बढ़ाएगी.
स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले नई हुंडई वेन्यू एन लाइन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जो इसे अलग बनाते हैं. यह स्पोर्टियर वर्जन है, इसमें आगे की ओर एन लाइन बैजिंग के साथ डार्क क्रोम ग्रिल है. बम्पर, फेंडर, साइड सिल और रूफ रेल्स पर लाल हाइलाइट्स मिलेंगी. मॉडल में डायमंड कट, R16 अलॉय मिलेंगे, इन पर N ब्रांडिंग भी मिलेगी. इसमें स्पोर्टी टेलगेट स्पॉइलर मिलता है और साइड फेंडर पर एन लाइन लिखा हुआ मिलता है. केबिन के अंदर भी स्पोर्टियर थीम को बरकरार रखा गया है.
वेन्यू एन लाइन में गियर नॉब, सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड पर लाल इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. ब्लैक अपहोल्स्ट्री में सीट्स और डोर ट्रिम्स पर कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग है. फीचर की बात करें तो कॉम्पैक्ट एसयूवी का स्पोर्टियर वर्जन वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस ऑडियो सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आता है.
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो हुंडई वेन्यू एन लाइन में डुअल एयरबैग, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, आइसोफिक्स, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 4 डिस्क ब्रेक, पार्किंग असिस्ट सेंसर और कैमरा आदी मिलते हैं. बाजार में इसकी टक्कर टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और किआ सोनेट जैसी कारों से होगी.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर