Mahindra-Tata को इस कंपनी ने दे दी मात, ताबड़तोड़ बेची 7.2 लाख कारें, बनी नंबर 2
Advertisement
trendingNow11635987

Mahindra-Tata को इस कंपनी ने दे दी मात, ताबड़तोड़ बेची 7.2 लाख कारें, बनी नंबर 2

Hyundai Cars in india: हुंडई मोटर इंडिया की मार्च में थोक बिक्री एक साल पहले की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़कर 61,500 यूनिट हो गई. कंपनी की हुंडई क्रेटा लंबे समय से हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है.

Mahindra-Tata को इस कंपनी ने दे दी मात, ताबड़तोड़ बेची 7.2 लाख कारें, बनी नंबर 2

Hyundai Car Sales: प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स (Hyundai) ने एक बार फिर महिंद्रा (Mahindra) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसी कंपनियों को कार बिक्री के मामले में पछाड़ दिया. मार्च में भी हुंडई दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी रही है. हुंडई मोटर इंडिया की मार्च में थोक बिक्री एक साल पहले की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़कर 61,500 यूनिट हो गई. कंपनी की हुंडई क्रेटा लंबे समय से हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. जबकि इसकी वेन्यू एसयूवी को भी ग्राहकों का शानदार रेस्पॉन्स मिलता है. 

कंपनी ने शनिवार को मार्च, 2023 के थोक बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 55,287 वाहनों की बिक्री की थी. जबकि बीते महीने हुंडई ने घरेलू बाजार में 50,600 वाहनों की बिक्री की जो मार्च, 2022 के 44,600 वाहनों की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है. मार्च में इसने 10,900 यूनिट्स का निर्यात किया जो पिछले साल समान समय में 10,678 यूनिट था. वहीं टाटा मोटर्स की बात करें तो इसकी मार्च में घरेलू बाजार में थोक बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 89,351 यूनिट हो गई. जबकि मार्च, 2022 में उसने 86,718 यूनिट्स की बिक्री की थी. मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद पीवी सेगमेंट में तीसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी टाटा मोटर्स बना हुआ है. 

इसके साथ ही हुंडई ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसकी कुल बिक्री 7,20,565 यूनिट रही, जो 2021-22 के 6,10,760 यूनिट से 18 प्रतिशत ज्यादा है. कंपनी के मुताबिक, भारत में संचालन शुरू करने के बाद उसका एक वित्त वर्ष में यह सर्वाधिक बिक्री आंकड़ा है.

हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने बयान में कहा, “Hyundai मोटर इंडिया के लिए वित्त वर्ष 2022-23 अभूतपूर्व रहा.” उन्होंने उम्मीद जताई कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय वाहन उद्योग की गति जारी रहेगी.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news