Hyundai diesel car: हुंडई से ग्राहकों को बुरी खबर मिल सकती है. कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक हुंडई आई20 (Hyundai i20) का डीजल इंजन बंद कर सकती है. ऐसा 1 अप्रैल, 2023 से लागू होने जा रहे नए उत्सर्जन नियमों (Emissions Regulations) के कारण हो सकता है.
Trending Photos
Hyundai i20 Diesel Production: दक्षिण कोरिया की कार मेकर कंपनी हुंडई से ग्राहकों को बुरी खबर मिल सकती है. कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक हुंडई आई20 (Hyundai i20) का डीजल इंजन बंद कर सकती है. ऐसा 1 अप्रैल, 2023 से लागू होने जा रहे नए उत्सर्जन नियमों (Emissions Regulations) के कारण हो सकता है. नए नियम को रियल ड्राइविंग एमिशियन (RDE) नाम दिया गया है. इस नियम के कारण कई कारों या उनके वेरिएंट्स को बंद करना पड़ सकता है, जिनमें से एक हुंडई i20 डीजल भी है.
ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2023 के बाद इस कार के डीजल इंजन की बिक्री नहीं होगी. यानी अगर आपको इस गाड़ी का डीजल इंजन वाला मॉडल लेना है, तो आपके पास ज्यादा समय नहीं बचा है. डीजल के अलावा हुंडई की प्रीमियम हैचबैक i20 दो पेट्रोल इंजन में भी आती है. इस गाड़ी की कुल बिक्री में 10 फीसदी सेल डीजल मॉडल की होती थी. हालांकि डीजल वेरिएंट की बिक्री का ग्राफ लगातार गिर रहा है. 2015 में पेट्रोल-डीजल मॉडल की बिक्री का आंकड़ा 50:50 था.
इंजन और माइलेज
बता दें कि फिलहाल हुंडई i20 तीन इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83PS और 114Nm), 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120PS और 172Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (100PS और 240Nm) मिलता है. डीजल इंजन 98.63bph पावर जनरेट करता है. इसमें सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन ही मिलता है. कंपनी का दावा है कि डीजल वेरिएंट का माइलेज 25kmpl है.
सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में 2 एयरबैग के साथ ABS, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेप्ट अलार्म, सीट बेल्ट वॉर्निंग, टायर प्रेशर मॉनीटर जैसे फीचर्स दिए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर