Car Offers: नवंबर में Hyundai अपनी कारों पर दे रही 1 लाख रुपये तक के ऑफर्स, मौके पर मार दें चौका!
Advertisement
trendingNow11440355

Car Offers: नवंबर में Hyundai अपनी कारों पर दे रही 1 लाख रुपये तक के ऑफर्स, मौके पर मार दें चौका!

Hyundai Car Offers: नवंबर के इस महीने में हुंडई अपनी कुछ कारों पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है. इसके सेंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस, आई20, ऑरा और कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी पर ऑफर्स मिल रहे हैं. 

Car Offers: नवंबर में Hyundai अपनी कारों पर दे रही 1 लाख रुपये तक के ऑफर्स, मौके पर मार दें चौका!

Offers On Hyundai Cars: नवंबर के इस महीने में हुंडई अपनी कुछ कारों पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है. इसके सेंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस, आई20, ऑरा और कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी पर ऑफर्स मिल रहे हैं. ग्राहकों के लिए सबसे ज्यादा बचत का मौका कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदने पर है. इसपर कंपनी एक लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. हालांकि, इसकी कीमत भी 20 लाख रुपये से ऊपर है. खैर, चलिए आपको कंपनी की कारों पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताते हैं.

सेंट्रो

कैश डिस्काउंट- 15,000 रुपये
एक्सचेंज बोनस- 10,000 रुपये
कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 3,000 रुपये
कुल- 28,000 रुपये

गौरतलब है कि हुंडई अपनी सेंट्रो कार को बंद कर चुकी है और अब इसके बचे हुए स्टॉक पर डिस्काउंट दे रही है. सीएनजी के अलावा इसके सभी वेरिएंट्स पर 15,000 का डिस्काउंट है. वहीं, पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी है. सेंट्रो की कीमत 4.90 लाख रुपये से 6.42 लाख रुपये के बीच है.

ग्रैंड आई10 निओस 

कैश डिस्काउंट- 35,000 रुपये
एक्सचेंज बोनस- 10,000 रुपये
कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 3,000 रुपये
कुल- 48,000 रुपये

इसके टर्बो वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये, सीएनजी वेरिएंट्स पर 25,000 जबकि बाकी वेरिएंट्स पर 5000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट है. इसके सभी वेरिएंट्स पर क्रमश: 10,000 और 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट​ है. ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.43 लाख रुपये से 8.45 लाख रुपये तक है.

आई20

कैश डिस्काउंट-  10,000 रुपये
एक्सचेंज बोनस- 10,000 रुपये
कुल-  20,000 रुपये

यह ऑफर्स इसके सिर्फ मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट्स पर ही हैं. इसपर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. कार की कीमत 7.07 लाख रुपये से 11.62 लाख रुपये के बीच है. 

ऑरा

कैश डिस्काउंट- 25,000 रुपये
एक्सचेंज बोनस- 10,000 रुपये
कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 3,000 रुपये
कुल- 38,000 रुपये

ऑरा के सीएनजी वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये और बाकी सभी पर 5,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट है. इसके सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट है. ऑरा की कीमत 6.09 लाख रुपये से 8.87 लाख रुपये तक है.

कोना इलेक्ट्रिक 

कैश डिस्काउंट- 1 लाख रुपये
कुल- 1 लाख रुपये

कोना इलेक्ट्रिक पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट है. इसके अलावा, इस कार पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये तक जाती है.

नोट: आपकी लोकेशन और चुने गए वेरिएंट के अनुसार ऑफर्स अलग भी हो सकते हैं. अपनी नजदीकी हुंडई डीलरशिप से इसकी सही से जानकारी लें.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news