Bike दे रही कितना माइलेज, इस ट्रिक से चल जाएगा पता, फॉलो करें 5 आसान स्टेप्स
Advertisement
trendingNow11677872

Bike दे रही कितना माइलेज, इस ट्रिक से चल जाएगा पता, फॉलो करें 5 आसान स्टेप्स

Bike Mileage Tips: आपकी बाइक कितना माइलेज दे रही है यह जानना भी काफी जरूरी होता है. आज हम आपको ऐसा सटीक तरीका बताने वाले हैं जिसके जरिए आप अपनी बाई के स्कूटर के माइलेज को जान सकते हैं.

Bike दे रही कितना माइलेज, इस ट्रिक से चल जाएगा पता, फॉलो करें 5 आसान स्टेप्स

How to Calculate Bike Mileage: गांव हो या शहर, कोई अमीर हो या गरीब, डेली कमयूटिंग और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सफर करने के लिए अक्सर लोग दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं. इनका एक फायदा यह भी है कि इसमें आपको कार के मुकाबले बेहतर माइलेज मिलता है. यानी आप का खर्चा कम हो जाता है. लेकिन आपकी बाइक कितना माइलेज दे रही है यह जानना भी काफी जरूरी होता है. आज हम आपको ऐसा सटीक तरीका बताने वाले हैं जिसके जरिए आप अपनी बाई के स्कूटर के माइलेज को जान सकते हैं.

कंपनियों के भरोसे ना रहें
अक्सर लोग जब भी कोई बाइक या कोई अन्य वाहन खरीदते हैं तो कंपनी के बताए हुए माइलेज पर भरोसा कर लेते हैं. अक्सर कई बाइक्स के साथ दावा किया जाता है कि वह 90 या 100 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है. लेकिन वह माइलेज मशीन द्वारा टेस्ट किया हुआ होता है. जबकि वास्तविक परिस्थितियों में आपका वाहन उससे कम ही माइलेज ऑफर करेगा.

ऐसे पता लगाएं अपनी बाइक का सही माइलेज
1: सबसे पहले पट्रोल पंप पर जाएं और अपनी बाइक या स्कूटर को टैंक को फुल करा लें. 

2: पेट्रोल पंप छोड़ने से पहले ट्रिप मीटर को 0 पर सेट करें. 

3: लगभग 100kms के लिए मोटरसाइकिल या स्कूटर की सवारी करें.

4: अब पेट्रोल पंप पर दोबारा जाएं और टैंक को फुल कराएं. नोट करें कि इस बार कितने लीटर तेल आया.

5: अब लीटर की संख्या के साथ 100kms को विभाजित करके माइलेज की गणना करें. 

उदाहरण के लिए आपने 100KM बाइक चलाई और इसके बाद टैंक में 2.5 लीटर तेल आया है. अब 100/2.5 का मतलब है कि बाइक 40kmpl का माइलेज दे रही है. 

 

Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

 

 

Trending news