Creta और Seltos की अब खैर नहीं, Honda ने बना डाली ये धांसू SUV; कीमत सिर्फ इतनी!
Advertisement
trendingNow11628267

Creta और Seltos की अब खैर नहीं, Honda ने बना डाली ये धांसू SUV; कीमत सिर्फ इतनी!

Honda Mid Size SUV: होंडा की नई मिड साइज एसयूवी का काफी समय से इंतजार हो रहा है. हालांकि, अब यह इंतजार खत्म होने वाला है. होंडा भारत में नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. इसे अप्रैल महीने में पेश किया जा सकता है जबकि जुलाई-सितंबर 2023 तक इसे बाजार में उपलब्ध कराए जाने की संभावना है.

Creta और Seltos की अब खैर नहीं, Honda ने बना डाली ये धांसू SUV; कीमत सिर्फ इतनी!

Honda Upcoming SUV: होंडा की नई मिड साइज एसयूवी का काफी समय से इंतजार हो रहा है. हालांकि, अब यह इंतजार खत्म होने वाला है. होंडा भारत में नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. इसे अप्रैल महीने में पेश किया जा सकता है जबकि जुलाई-सितंबर 2023 तक इसे बाजार में उपलब्ध कराए जाने की संभावना है. इसका जो आधिकारिक टीजर जारी किया गया था, उसमें एसयूवी का सिल्हूट और एंगुलर फ्रंट फेसिया एलईडी हेडलैम्प्स के साथ दिखाई दिया. बाजार में यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी एसयूवी को टक्कर देगी. फिलहाल, मिड साइज एसयूवी में सेगमेंट में हुंडई क्रेटा राज कर रही है.

नई होंडा एसयूवी में ब्रांड की ग्लोबल एसयूवी के डिजाइन का छाप नजर आएगी. यह एसयूवी कंपनी की सिटी सेडान के साथ पावरट्रेन साझा कर सकती है. यानी, इसमें ई:एचईवी हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल और 1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन मिल सकता है. इसका स्टॉन्ग हाइब्रिड सेटअप 109bhp पावर और 253Nm टार्क जनरेट कर सकता है जबकि सामान्य पेट्रोल यूनिट 121bhp और 145Nm डिलीवर कर सकता है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होंडा की इस नई मिड साइज एसयूवी में रडार-बेस्ड ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिलेगी, जिसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो हाई-बीम जैसी फीचर्स होंगे. 

यह मॉडल 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी होंगे. एसयूवी को 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक, होंडा के लेन वॉच सिस्टम से भी लैस किया जा सकता है. इसकी कीमत 11 लाख रुपये के आसपास से शुरू हो सकती है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news