अब Hyundai Creta को मिलेगी कड़ी टक्कर! Honda ने पेश कर दी Elevate SUV
Advertisement

अब Hyundai Creta को मिलेगी कड़ी टक्कर! Honda ने पेश कर दी Elevate SUV

Honda Elevate: होंडा ने Elevate SUV पेश कर दी है, जो Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq के साथ ही सेगमेंट-लीडर Hyundai Creta को टक्कर देगी. 

अब Hyundai Creta को मिलेगी कड़ी टक्कर! Honda ने पेश कर दी Elevate SUV

Honda Elevate Details: होंडा ने Elevate SUV पेश कर दी है, जो Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq के साथ ही सेगमेंट-लीडर Hyundai Creta को टक्कर देगी. अब इसे आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी बुकिंग अगले महीने (जुलाई) से शुरू होगी. नई Honda SUV का डिज़ाइन नई-पीढ़ी की CR-V और WR-V से प्रेरित नजर आता है, जो चुनिंदा वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

Honda Elevate का इंजन

नई होंडा एसयूवी पांचवीं पीढ़ी की सिटी के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसमें 1.5L, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121bhp जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है. हालांकि, पहले उम्मीद की जा रही थी कि इसमें 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुई है और ना ही कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी दी है.

Honda Elevate के फीचर्स

एलिवेट का इंटीरियर सिटी सेडान से काफी मिलता जुलता है. इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्ज, कनेक्टेड कार टेक सहित कई फीचर्स हैं. हालांकि, SUV में सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है जबकि सेगमेंट की अधिकांश एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ मिलती है.

Honda Elevate में मिला ADAS

इसमें ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है, जिसे कंपनी होंडा सेंसिंग कहती है. इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट जैसी फीचर्स हैं.

यह भी पढ़ें-

देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!

Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें

Trending news