दनादन बिक रहा ये स्कूटर, खरीदने के लिए शोरूम में लग रही लंबी लाइन!
Advertisement
trendingNow12536106

दनादन बिक रहा ये स्कूटर, खरीदने के लिए शोरूम में लग रही लंबी लाइन!

Best Selling Scooter in India: होंडा के इस स्कूटर की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि ये इस साल देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया है जिसके यूनिट्स दनादन बिक रहे हैं.

दनादन बिक रहा ये स्कूटर, खरीदने के लिए शोरूम में लग रही लंबी लाइन!

Best Selling Scooter in India: भारत में कई कंपनियों के स्कूटर मौजूद हैं जिनमें आप कीमत और परफॉर्मेंस के हिसाब से अपनी पसंद का स्कूटर चुन सकते हैं, हालांकि जब बात आती है टॉप सेलिंग स्कूटर की तो इसमें जगह बनाई है Honda के पॉपुलर Activa स्कूटर ने, जिसे खरीदने के लिए ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि ये स्कूटर इस साल का टॉप सेलिंग स्कूटर बन गया है जिसे धड़ल्ले से बुकिंग मिल रही है और दनादन स्टॉक खाली हो रहा है.  

क्या कहती है रिपोर्ट 

बीते अक्टूबर की बात करें तो सेल्स रिपोर्ट में टॉप 10 स्कूटर्स की लिस्ट में 6.64 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है जो सालानासे 27 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी है. इनमें पहली पोजीशन पर Honda Activa है जिसे 2.66 लाख से ज्यादा नए कस्टमर मिले हैं. टॉप 10 की लिस्ट में ओला और बजाज के साथ ही टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी शामिल रहे हैं. 

Honda Activa

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया का Activa स्कूटर इस बीते अक्टूबर में 2,66,806 यूनिट्स की बिक्री के साथ 22 की इयरली ग्रोथ दर्ज कर छुआ है. इसके 6जी मॉडल की कीमत 77 हजार रुपये से शुरू हो जाती है और ये लोगों के बजट में आसानी से फिट हो जाता है.

TVS Jupiter

इस लिस्ट में दूसरा नाम TVS Jupiter का है जिसने बिक्री के मामले में होंडा एक्टिवा को टक्कर दी है. अक्टूबर महीने में इसके 1,09,702 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इयरली ग्रोथ की बात करें तो इस साल ये 19.47 परसेंट रही है.

Suzuki Access 

इस लिस्ट में तीसरा नाम Suzuki Access स्कूटर का है जिसे अक्टूबर महीने में 74,813 ग्राहकों ने खरीदा है और इसकी इयरली ग्रोथ 31 परसेंट रही है.

Ola S1

इस लिस्ट में तीसरा नाम Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का है जिसे अक्टूबर महीने में 41,651 ग्राहकों ने खरीदा है और इसकी इयरली ग्रोथ 74 परसेंट है.

TVS Ntorq

इस लिस्ट में तीसरा नाम TVS Ntorq स्कूटर का है जिसे अक्टूबर महीने में 40,000 ग्राहकों ने खरीदा है और इसकी इयरली ग्रोथ 16 परसेंट है.

Trending news