Hero Motocorp: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जानकारी दी कि उसकी दिसंबर 2022 में कुल बिक्री मामूली रूप से घटकर 3,94,179 यूनिट पर आ गई.
Trending Photos
Hero Motocorp Sales: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जानकारी दी कि उसकी दिसंबर 2022 में कुल बिक्री मामूली रूप से घटकर 3,94,179 यूनिट पर आ गई. कंपनी ने एक साल पहले समान महीने में 3,94,773 वाहन बेचे थे. यानी, दिसंबर 2021 के मुकाबले दिसंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने 594 यूनिट कम बेची हैं. हालांकि, इस दौरान घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 1.83 प्रतिशत बढ़ी है और इसके साथ ही 3,81,365 यूनिट पर पहुंच गई. दिसंबर, 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 3,74,485 यूनिट बेची थीं.
हालांकि, सालाना आधार पर निर्यात घटा है. हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर 2021 में 20,288 यूनिट का निर्यात किया था जबकि दिसंबर 2022 में सिर्फ 12,814 यूनिट का निर्यात ही हुआ है. कंपनी की पिछले महीने कुल मोटरसाइकिल बिक्री 3,56,749 यूनिट की रही जबकि दिसंबर 2021 में यह 3,76,862 यूनिट पर रही थी. वहीं, स्कूटर की बिक्री भी पिछले महीने 17,911 यूनिट से बढ़कर 37,430 यूनिट (सालाना आधार पर) पर पहुंच गई.
बजाज ऑटो की बिक्री 22 फीसदी गिरी
बजाज ऑटो ने दिसंबर 2022 में कुल 2,81,486 यूनिट की बिक्री की, जो साल 2021 के दिसंबर महीने में हुई बिक्री के मुकाबले 22 प्रतिशत की गिरावट है. दिसंबर 2021 के इसी महीने में कंपनी ने 3,62,470 यूनिट बेची थीं. हालांकि, रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, दिसंबर 2022 में घरेलू बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर (सालाना आधार पर) 1,48,555 यूनिट हो गई, जो दिसंबर 2021 में 1,45,979 थी. वहीं, कुल निर्यात 39 प्रतिशत घटकर 1,32,931 रह गया, जो दिसंबर 2021 में 2,16,491 यूनिट पर था. कंपनी ने कहा कि उसने दिसंबर 2022 में कुल 2,47,024 दोपहिया वाहन (घरेलू और निर्यात) बेचे, जो सालाना आधार पर 23 प्रतिशत कम कम हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं