Electric Scooter: लॉन्च हुए दो नए सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 47,370 रुपये से शुरू कीमत, इतनी मिलेगी रेंज
Advertisement
trendingNow11373154

Electric Scooter: लॉन्च हुए दो नए सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 47,370 रुपये से शुरू कीमत, इतनी मिलेगी रेंज

Cheap Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी जीटी फोर्स ने जीटी सोल वेगास (GT Soul Vegas) और जीटी ड्राइव प्रो (GT Drive Pro) नाम के दो नए लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 47,370 रुपये और 67,208 रुपये है.

Electric Scooter: लॉन्च हुए दो नए सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 47,370 रुपये से शुरू कीमत, इतनी मिलेगी रेंज

Electric Scooter Launch: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी जीटी फोर्स ने जीटी सोल वेगास (GT Soul Vegas) और जीटी ड्राइव प्रो (GT Drive Pro) नाम के दो नए लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 47,370 रुपये और 67,208 रुपये है. स्कूटर्स में लेड-एसिड बैटरी और लिथियम-आयन बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है. बाजार में इनका मुकाबला Avon E Scoot (कीमत 45,000 रुपय), Bounce Infinity E1 (शुरुआती कीमत 45,099 रुपये), Hero Electric Optima CX सिंगल बैटरी (कीमत 62,190 रुपये) और Okinawa R30 (कीमत करीब 61,420 रुपये) से होगा.

दोनों स्कूटरों को कम दूरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन किया गया है. जीटी सोल वेगास का 60V 28Ah लेड-एसिड बैटरी वाला वेरिएंट 60 किमी की रेंज ऑफर करेगा जबकि 60V 26Ah लिथियम-आयन बैटरी वाला वेरिएंट 65 किमी की रेंज ऑफर करेगा. कंपनी का दावा है कि लेड-एसिड बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 8 घंटे और लिथियम-आयन बैटरी पैक को 5 घंटे का समय लगता है.

जीटी सोल वेगास का वजन 95 किलोग्राम (लेड-एसिड बैटरी) और 88 किलोग्राम (लिथियम-आयन बैटरी) है. इसकी भार वहन करने की क्षमता 150 किलोग्राम है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी है. स्कूटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स मोड, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, इग्निशन लॉक स्टार्ट, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और डुअल ट्यूब रियर सस्पेंशन है. इसे तीन कलर ऑप्शन- ग्लॉसी रेड, ग्रे और ऑरेंज में पेश किया गया है. 

जीटी ड्राइव प्रो की बात करें तो ई-स्कूटर में 48V 28Ah लेड-एसिड बैटरी और 48V 26Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है. मौटे तौर पर कहा जाए तो इसकी रेंज, बैटरी चार्ज करने का समय, और फीचर्स जीटी सोल वेगास जैसे ही हैं. हालांकि, इसका वजन 85 किलोग्राम है और यह 140 किलोग्राम का भार वहन कर सकता है. जीटी ड्राइव प्रो चार कलर ऑप्शन- व्हाइट, ब्लू, रेड और चॉकलेट में उपलब्ध है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news