Which Scooter to Buy: "मुझे हर रोज़ 80 किलोमीटर का सफ़र करना होता है, जिसके लिए एक स्कूटर ख़रीदना चाहता हूं. मैं कंफ्यूज हूं कि अपने लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदूं या फिर पेट्रोल स्कूटर?"
Trending Photos
Electric vs Petrol Scooter:
सवाल: मुझे हर रोज़ 80 किलोमीटर का सफ़र करना होता है, जिसके लिए एक स्कूटर ख़रीदना चाहता हूं. मैं कंफ्यूज हूं कि अपने लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदूं या फिर पेट्रोल स्कूटर?
एक्सपर्ट का जवाबः
इन दिनों मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है. जहां पहले कंपनियां महीने में सिर्फ़ 8-10 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर ही बेच पाती थीं, अब ओला समेत कई कंपनियां हर महीने क़रीब 30-30 हज़ार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री अकेले कर रही हैं. यह दिखाता है कि भारत में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कितने पसंद आ रहे हैं.
आपको एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीदने से पहले इसकी कुछ ज़रूरी बातों को समझना होगा. पहली बात यह है कि आपके घर पर इसे चार्ज करने की सुविधा होनी चाहिए. आप हर रोज़ पब्लिक चार्जिंग स्टेशन के ज़रिए शायद उसे चार्ज न कर पाएं. दूसरा तथ्य आपको यह समझना होगा कि क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर आपकी रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा कर पाएगा या नहीं.
इन दिनों मार्केट में जो अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है वो क़रीब 100 किलोमीटर की रेंज ऑफ़र कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप ही रनिंग हर दिन 80 किलोमीटर है, तो इलेक्ट्रिक स्कूटर को ख़रीदना थोड़ा सा रिस्की हो सकता है. क्योंकि ज़रूरी नहीं कि आप 80 किलोमीटर ही चलें, कई बार हमें थोड़ा-बहुत ज़्यादा भी चलना पड़ सकता है.
हालांकि अगर आप रनिंग क़रीब 60 किलोमीटर या उससे कम की है. तब इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ज़रूर विचार किया जा सकता है. इन स्कूटर्स की न्यूनतम रनिंग कॉस्ट आपके लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकती है. हालांकि मार्केट में अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीदने जाएं तो चाइनीज़ ब्रांड से बचकर रहें, सिर्फ़ विश्वसनीय ब्रांड जैसे कि ओला, ईथर, चेतक और हीरो आदि पर भरोसा जता सकते हैं.