Airbags: कुछ समय पहले तक लोग कार सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे लेकिन अभी कार खरीदने से पहले लोग उसकी सेफ्टी रेटिंग को या उस में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स को जाना पसंद करते हैं.
Trending Photos
Car With 10 Airbags: कुछ समय पहले तक लोग कार सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे लेकिन अभी कार खरीदने से पहले लोग उसकी सेफ्टी रेटिंग को या उस में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स को जाना पसंद करते हैं. दुनिया भर में कई कार क्रैश टेस्ट एजेंसियां हैं, जो कारों का क्रैश टेस्ट करती हैं और उन्हें सेफ्टी रेटिंग देती है. वैसे तो कोई कार कितनी सेफ होगी, यह कई अलग-अलग चीजों पर निर्भर करता है. लेकिन, आम लोगों के बीच सेफ्टी फीचर्स के नाम पर एयरबैग काफी ज्यादा पॉपुलर हैं.
कार में ज्यादा एयरवैग होने का मतलब है, हादसे की स्थिति में ज्यादा सेफ्टी मिलना. तो क्यों ना कोई ऐसी कार खरीद ली जाए, जिसमें ज्यादा एयरबैग मिलें. लेक्सस की लग्जरी सेडान ईएस300एच में 10 एयरबैग मिलते हैं. लेकिन, हर व्यक्ति के लिए इस कार को खरीदना संभव नहीं होगा क्योंकि यह एक लग्जरी सेडान कार है और 62 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर आती है. यह कीमत एक्स-शोरूम है.
लेक्सस ने अपनी ईएस300एच (Lexus ES300h) लग्जरी सेडान में 1, 2 या 6 नहीं बल्कि 10 एयरबैग्स दिए हैं. इसमें दो फ्रंट एयरबैग (ड्राइवर और पैसेंजर के लिए), दो नी एयरबैग (ड्राइवर और पैसेंजर के लिए), दो फ्रंट साइड एयरबैग (दोनों ओर), दो रियर साइड एयरबैग (दोनों ओर) और दो कर्टेन शील्ड एयरबैग दिए गए हैं. इस तरह से सभी 10 एयरबैग को प्लेस किया गया है.
इसके अलावा भी कई अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑटो लोकेशन के साथ टायर इन्फ्लेशन प्रेशर वार्निंग, इम्पैक्ट सेंसिंग फ्यूल कट (इलेक्ट्रिक), स्पीड लॉक फंक्शन के साथ पावर डोरलॉक और इमरजेंसी ब्रेक सिग्नल मिलते हैं. इसमें सायरन, इंट्रूजन (ब्रेक-इन) सेंसर और टिल्ट सेंसर के साथ एंटी थेफ्ट सिस्टम भी आता है.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स