Maruti की इन 3 कारों की बिक्री पर अचानक लगा ब्रेक, एक 7वें तो एक 14वें नंबर पर पहुंची
Advertisement
trendingNow11656030

Maruti की इन 3 कारों की बिक्री पर अचानक लगा ब्रेक, एक 7वें तो एक 14वें नंबर पर पहुंची

Best Selling Car: मार्च में टॉप 10 कारों की लिस्ट में 7 कारें मारुति की रही हैं. हालांकि कंपनी की 3 गाड़ियां ऐसी भी रही जिनकी बिक्री पर अचानक ब्रेक लग गया. ये तीनों गाड़ियां काफी पॉपुलर है, लेकिन मार्च महीने में इनकी बिक्री काफी ज्यादा घट गई.

Maruti की इन 3 कारों की बिक्री पर अचानक लगा ब्रेक, एक 7वें तो एक 14वें नंबर पर पहुंची

Maruti Suzuki Cars in india: देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक बार फिर टॉप 10 कारों के लिस्ट में धमाका किया है. सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में से 7 कारें अकेले मारुति सुजुकी की रही है. कंपनी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) मार्च महीने में सबसे ज्यादा खरीदी गई. पहले पायदान पर रही मारुति स्विफ्ट की 17,559 यूनिट्स बेची गई हैं. इसके साथ ही स्विफ्ट की बिक्री में सीधा 29 फ़ीसदी का उछाल दर्ज किया गया. कुछ ऐसा ही हाल मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) का भी रहा. बेस्ट सेलिंग एसयूवी साबित हुई मारुति ब्रेजा की बिक्री में भी 30 फ़ीसदी की सालाना ग्रोथ हुई है. इस बीच कंपनी की 3 गाड़ियां ऐसी भी रही जिनकी बिक्री पर अचानक ब्रेक लग गया. ये तीनों गाड़ियां काफी पॉपुलर है, लेकिन मार्च महीने में इनकी बिक्री काफी ज्यादा घट गई.

1. Maruti Suzuki WagonR
मारुति सुजुकी वैगनआर मार्च महीने में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. हालांकि इसके बावजूद इस कार की बिक्री में सीधा 30 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. बीते महीने इस कार की 17305 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल मार्च में इसकी 24634 यूनिट्स बेची गई थी. मारुति सुजुकी वैगनआर दो इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलते हैं. इसमें मैनुअल के साथ AGS (ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट) ट्रांसमिशन दिया गया है. 

2. Maruti Suzuki Dzire
मारुति सुज़ुकी डिजायर देश की अकेली सेडान है जो टॉप 10 कारों की लिस्ट में अपनी जगह बना पाई. ओवरऑल कार सेल्स में यह सातवें पायदान पर रही है. हालांकि इसकी बिक्री में भी 28 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज हुई. मारुति डिजायर की पिछले महीने 13,394 यूनिट्स बेची गई है. जबकि पिछले साल मार्च में इसकी 18,623 यूनिट्स बेची गई थी. यह एक ही इंजन के साथ आती है, जो 1.2 लीटर पेट्रोल है. इसमें सीएनजी का विकल्प भी दिया गया है. 

3. Maruti Suzuki Alto
दिसंबर और जनवरी में देश की नंबर वन कार रही मारुति ऑल्टो मार्च महीने में लुढ़ककर 14वें पायदान पर आ गई है. मारुति ऑल्टो की पिछले महीने 9,139 यूनिट्स बेची गई है. जबकि पिछले साल मार्च में इसकी 7,621 यूनिट्स बेची गई थी. यानी इसकी बिक्री में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, इसके बावजूद दिसंबर के मुकाबले ऑल्टो की सेल्स लगभग आधी हो गई. अभी तक ऑल्टो दो मॉडल- Alto K10 और Alto 800 में आती है. हालांकि अब कंपनी ने ऑल्टो 800 का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. 

कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Trending news