Car Modification Tips: बड़ी संख्या में लोग अपनी गाड़ियों को मॉडिफाई करके ऐसा लुक दे देते हैं कि कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाता कि यह बेस मॉडल है या टॉप मॉडल. यही वजह है कि अधिकतर गाड़ियों के बेस मॉडल की बिक्री सबसे ज्यादा होती है.
Trending Photos
Tata Nexon Base Modified to Top: भारत में कार मोडिफिकेशन (Car Modification) का एक अलग ही क्रेज है. यहां गाड़ियों को ट्रांसपोर्ट का साधन कम समझा जाता है और इसे शान-ओ-शौकत से जोड़कर ज्यादा देखा जाता है. बड़ी संख्या में लोग अपनी गाड़ियों को मॉडिफाई करके ऐसा लुक दे देते हैं कि कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाता कि यह बेस मॉडल है या टॉप मॉडल. यही वजह है कि अधिकतर गाड़ियों के बेस मॉडल की बिक्री सबसे ज्यादा होती है.
यहां हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह मात्र ₹50,000 खर्च करके बेस मॉडल गाड़ी को टॉप मॉडल में बदल सकते हैं और कोई भी देखकर यह पहचान नहीं पाएगा. उदाहरण के लिए हम टाटा नेक्सन के बेस मॉडल की बात करने वाले हैं. इस कार मोडिफिकेशन के दौरान आप अपने बेस मॉडल में कई जरूरी फीचर्स को लगवा सकते हैं.
उदाहरण के लिए आप 10,000 रुपये में चारों पावर विंडोज लगवा सकते हैं, जिनके जरिए आप एक बटन दबकर विंडो ग्लास नीचे कर पाएंगे. आप 7 से ₹8000 में एंड्रॉयड टच स्क्रीन डिस्प्ले लगवा सकते हैं, जो इंटीरियर क्वालिटी को बेहतर बनाती है. इसके जरिए आप फोन कनेक्ट कर सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं और स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते है. यह आमतौर पर मिड से टॉप मॉडल में मिलने वाला फीचर है.
आप ₹4,000 में स्टेरिंग पर माउंटेड कंट्रोल लगवा सकते हैं. स्टीयरिंग पर ही म्यूजिक वॉल्यूम कम-ज्यादा करने, कॉल रिसीव करने के बटन दिए जाते हैं. गाड़ी में 1,000 रुपये का आर्म रेस्ट लग जाएगा, जो कंपनी से आपको 11 हजार रुपये का मिलता है.
नेक्सॉन कार एक्सेसरीज की प्राइस लिस्ट (औसत कीमत)
1500 रुपये (Wheel Cover)
7-8000 रुपये (Touch Screen)
10,000 रुपये (Power Window)
4,000 रुपये (Streering Mounted Control)
2,000 रुपये (Parcel tray)
1,000 रुपये (Arm Rest)
3,000 रुपये (Central Locking)
2,000 रुपये (Parking Camara)
4,500 रुपये (Speaker)
9,000 रुपये (Electronic foldable ORVM)
5,000 रुपये (Seat Cover)