Car and Bike Sales: फेस्टिव सीजन में कार कंपनियों की चांदी, जमकर बिकी गाड़ियां, ये कंपनी बनी नंबर-1
Advertisement

Car and Bike Sales: फेस्टिव सीजन में कार कंपनियों की चांदी, जमकर बिकी गाड़ियां, ये कंपनी बनी नंबर-1

Four Wheeler demand in Festive season: फेस्टिव सीजन में गाड़ियों की बिक्री में बड़ा उछाल देखा गया है. मिड साइज कारों और एसयूवी की मांग में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली, वहीं एंट्री लेवल वाहनों की मांग भी अच्छी रही. 

Car and Bike Sales: फेस्टिव सीजन में कार कंपनियों की चांदी, जमकर बिकी गाड़ियां, ये कंपनी बनी नंबर-1

Car and Bike Sales in October 2022: फेस्टिव सीजन घरेलू पैसेंजर्स व्हीकल इंडस्ट्री के लिए शानदार रहा है. मांग बढ़ने से अक्टूबर महीने में गाड़ियों की बिक्री में बड़ा उछाल देखा गया है. मिड साइज कारों और एसयूवी की मांग में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली, वहीं एंट्री लेवल वाहनों की मांग भी अच्छी रही. हालांकि, इस दौरान दोपहिया वाहनों की मांग कमजोर रही. अक्टूबर में मारुति सुजुकी, महिंद्रा, किआ इंडिया और होंडा कार्स इंडिया के साथ हुंडई और टाटा मोटर्स जैसे वाहन विनिर्माताओं ने घरेलू बाजार में मजबूत बिक्री दर्ज की. हालांकि, टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया और टीवीएस मोटर जैसी अधिकांश कंपनियों की त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री सुस्त रही.

Maruti Suzuki रही नंबर वन
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की पिछले महीने घरेलू बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 1,47,072 यूनिट्स रही, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,17,013 यूनिट्स थी. अक्टूबर में इसकी यात्री वाहनों (पीवी) की कुल घरेलू बिक्री 1,47,072 यूनिट्स रही, जो सालाना आधार पर 26 प्रतिशत अधिक है. एक साल पहले इसी महीने में घरेलू यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 1,17,013 यूनिट्स थी. इस दौरान ‘मिनी सेगमेट’ में कारों की बिक्री बढ़कर 24,936 यूनिट्स हो गई. इसमें ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसे मॉडल शामिल हैं. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 73,685 यूनिट्स हो गई. एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 48,690 था.

वहीं हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की पिछले महीने घरेलू पीवी बिक्री 29.6 प्रतिशत बढ़कर 48,001 हो गयी. अक्टूबर, 2021 में इसने 37,021 वाहन बेचे थे. इसके अलावा घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित उसकी पीवी बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 45,423 यूनिट्स रही. पिछले साल इसी महीने में यह 34,155 यूनिट्स थी.

इसी तरह, महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 60 प्रतिशत उछलकर 32,298 यूनिट्स हो गयी, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 20,130 इकाइयों की बिक्री की थी. किआ इंडिया की अक्टूबर में बिक्री 43 प्रतिशत बढ़कर 23,323 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में इसने डीलरों को 16,331 यूनिट्स भेजी थीं.

इसी तरह, होंडा कार्स इंडिया की भी अक्टूबर में घरेलू थोक बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,543 यूनिट्स पर पहुंच गई. कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में डीलरों को 8,108 इकाइयों की आपूर्ति करायी थी. वहीं स्कोडा ऑटो इंडिया की पिछले महीने थोक बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 3,389 यूनिट्स हो गई, जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह 3,065 यूनिट्स थी.

बाइक्स की बिक्री में गिरावट
दोपहिया श्रेणी में, हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री पिछले महीने 17 प्रतिशत गिरकर 4,54,582 यूनिट्स रह गई. अक्टूबर 2021 में यह 5,47,970 यूनिट्स थी. बजाज ऑटो की भी कुल बिक्री अक्टूबर में 10 प्रतिशत घटकर 3,95,238 यूनिट्स पर आ गयी. वहीं टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री पिछले महीने दो प्रतिशत बढ़कर 3,60,288 इकाइयों पर पहुंच गयी. पिछले साल अक्टूबर में बिक्री 3,55,033 यूनिट्स थी.

इसी तरह, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की कुल बिक्री अक्टूबर में 4,49,391 यूनिट्स रही. कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में डीलरों को 4,32,229 यूनिट्स भेजी थीं. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की आलोच्य अवधि में कुल बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 87,859 यूनिट्स पर पहुंच गयी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news