Car AC Tips: कार महंगी हो या सस्ती, AC के बटन में छिपे हैं 4 फीचर! घुमाते ही हो जाएंगे 'चिल्ड'
Advertisement
trendingNow11690769

Car AC Tips: कार महंगी हो या सस्ती, AC के बटन में छिपे हैं 4 फीचर! घुमाते ही हो जाएंगे 'चिल्ड'

Car AC Settings: आपने देखा होगा कि कार में एसी के लिए दो नोब दिए रहते हैं, जिनमें से एक के जरिए आप तापमान को ठंडा या गरम कर पाते हैं. जबकि दूसरे नॉब में कुछ सिंबल बने रहते हैं. आइए समझते हैं कि किस संबल का क्या मतलब होता है. 

Car AC Tips: कार महंगी हो या सस्ती, AC के बटन में छिपे हैं 4 फीचर! घुमाते ही हो जाएंगे 'चिल्ड'

Car AC Control: गर्मी के मौसम में आप घर में रहें, ऑफिस में रहें, या अपनी कार में, AC का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे. कार में एसी के लिए ढेर सारी सेटिंग्स दी होती हैं, लेकिन अधिकतर लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं होता. आपने देखा होगा कि कार में एसी के लिए दो नोब (Car AC Knob) दिए रहते हैं, जिनमें से एक के जरिए आप तापमान को ठंडा या गरम कर पाते हैं. जबकि दूसरे नॉब में कुछ सिंबल (Symbol) बने रहते हैं. आइए समझते हैं कि किस सिंबल का क्या मतलब होता है. 

डैशबोर्ड वेंट
इसमें चेहर की तरफ तीर का निशान बना होता है. अगर आप नॉब इसके सामने रखेंगे तब आपके चहरे या फिर कहें तो केबिन के ऊपरी हिस्से में हवा मिलने वाली है. आमतौर पर लोग इसी का इस्तेमाल करते हैं. 

फ्लोर वेंट्स
इसमें पांव की तरफ तीर का निशान बना होता है. इसका मतलब है कि हवा आपके पांव को मिलने वाली है. इसमें कार का AC केबिन के निचले हिस्से को हवा देने वाला है. 

डैशबोर्ड और फ्लोर वेंट्स
इस सिंबल में चेहरे और पांव, दोनों की तरफ तीर का निशान बना होता है. इसका मतलब है कि हवा आपके फेस और पांव को मिलने वाली है. जब गर्मी ज्यादा लग रही हो, तब इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. यह कार को तेजी से ठंडा करता है. 

विंडस्क्रीन डिफ्रोस्टर
इस सिंबल के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है. आपने अक्सर देखा होगा कि सर्दी के मौसम में या बरसात में आपकी कार की विंडस्क्रीन पर फॉग जमने लगती है. इसका इस्तेमाल उस समय ही किया जाता है. यह विंडस्क्रीन पर फॉग को सेकेंड्स में गायब कर देता है. 

Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

Trending news