Should Buy Electric Car Now: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एक साल के भीतर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की कीमत पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की लागत के बराबर होगी.
Trending Photos
Should Wait To Buy Electric Car: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एक साल के भीतर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की कीमत पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की लागत के बराबर होगी. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, उन्होंने एक सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं कोशिश कर रहा हूं कि देश में एक साल के भीतर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल गाड़ियों की लागत के बराबर हो. इससे हम जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल, डीजल आदि) पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा को बचा सकेंगे.’’ मंत्री ने कहा कि सरकार व्यापक स्तर पर हरित ईंधन को बढ़ावा दे रही है.
यह भी पढ़ें- DL से मिला छुटकारा! जहां मर्जी घुमाएं गाड़ी, कभी नहीं कटेगा चालान!
अगर एक साल में इलेक्ट्रिक कारों की कीमत पेट्रोल वाली कारों के बराबर हो जाती है तो शायद यह अच्छा निर्णय हो सकता है कि लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए एक साल का इंतजार कर लें क्योंकि इससे उनके काफी पैसे बच सकते हैं. इसका एक उदाहरण इस बात से समझिए कि टाटा नेक्सन पेट्रोल की कीमत 7.54 लाख रुपये से शुरू हो जाती है जबकि टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14.79 लाख रुपये से शुरू होती है, जो करीब पेट्रोल मॉडल की कीमत के मुकाबले दोगुनी है.
यह भी पढ़ें- पहनते ही बर्फ जैसी ठंडी हो जाएगी जैकेट, बाइक चलाते वक्त लगेगा जैसा AC चल रही हो!
हालांकि, दोनों में फीचर्स का अंतर भी है लेकिन फिर भी कीमत का अंतर काफी ज्यादा है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति एक साल इंतजार करता है और दोनों मॉडल्स की कीमत बराबर या फिर बराबर के करीब भी आ जाती है तो लोगों को खरीदारों के लाखों रुपये बच सकते हैं. हालांकि, इसमें कोई दो राय वाली बात नहीं है कि इलेक्ट्रिक कारों को चलाने का खर्च पेट्रोल वाली कारों के मुकाबल बहुत ही ज्यादा कम होता है. इसीलिए, जब भी आप इलेक्ट्रिक कारें खरीदेंगे, उसे चलाना पेट्रोल वाली कार के मुकाबले ज्यादा किफायती ही होगा.
लाइव टीवी