वाहनों की खुदरा बिक्री में आया उछाल, 10 प्रतिशत बढ़ी; फाडा ने जारी किए आंकड़े
Advertisement
trendingNow11726816

वाहनों की खुदरा बिक्री में आया उछाल, 10 प्रतिशत बढ़ी; फाडा ने जारी किए आंकड़े

Vehicles Retail Sales: ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने बताया कि मई में यात्री वाहनों, दोपहिया और ट्रैक्टर सहित सभी खंडों में मजबूत मांग रही है, जिससे वाहनों की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ गई.

वाहनों की खुदरा बिक्री में आया उछाल, 10 प्रतिशत बढ़ी; फाडा ने जारी किए आंकड़े

Vehicles Sales: ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने बताया कि मई में यात्री वाहनों, दोपहिया और ट्रैक्टर सहित सभी खंडों में मजबूत मांग रही है, जिससे वाहनों की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ गई. आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने (मई 2023) वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 20,19,414 यूनिट हो गई, जो मई 2022 में कुल 18,33,421 यूनिट थी. फाडा (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन) ने बताया कि मई में यात्री वाहनों की बिक्री 4 प्रतिशत बढ़कर 2,98,873 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,86,523 यूनिट थी.

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि 'लंबित ऑर्डर सूची के साथ ही वाहनों की उपलब्धता बढ़ने और नई पेशकश से मांग मजबूत हुई है.' समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 14,93,234 इकाई हो गई, जो मई 2022 में 13,65,924 यूनिट थी. वहीं, वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने 7 प्रतिशत बढ़कर 77,135 यूनिट हो गई.

कारों की बिक्री (कंपनियां द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर)

कारों की बिक्री की बात करें तो देश की प्रमुख वाहन कंपनियों- मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई, महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की थोक बिक्री मई में बढ़ी है. मारुति सुजुकी ने बताया कि मई में उसकी घरेलू यात्री वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,43,708 इकाई हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,24,474 वाहन बेचे थे.

वहीं, हुंडई की घरेलू बाजार में बिक्री 14.91 प्रतिशत बढ़कर 48,601 इकाई हो गई जो साल भर पहले 42,293 इकाई थी. इसके अलावा, टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की थोक बिक्री घरेलू बाजार में छह प्रतिशत बढ़कर 45,878 इकाई रही जबकि अप्रैल, 2022 में उसने 43,341 वाहनों की आपूर्ति की थी.  वहीं, महिंद्रा के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर 32,883 इकाई रही, जबकि मई, 2022 में यह 26,632 इकाई थी. टोयोटा की कुल बिक्री मई में दोगुनी होकर 20,410 इकाई पर पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ें-

देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!

Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें

Trending news