Shiv Thakare New SUV: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के रनर-अप रहे और मराठी बिग बॉस (Bigg Boss Marathi 2) के विनर रहे शिव ठाकरे ने टाटा हैरियर एसयूवी खरीदी है. उन्होंने हैरियर रेड डार्क एडिशन (Tata Harrier Red Dark Edition) खरीदा है.
Trending Photos
Shiv Thakare- Tata Harrier: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के रनर-अप रहे और मराठी बिग बॉस (Bigg Boss Marathi 2) के विनर रहे शिव ठाकरे ने टाटा हैरियर एसयूवी खरीदी है. उन्होंने हैरियर रेड डार्क एडिशन (Tata Harrier Red Dark Edition) खरीदा है. हाल ही में शिव ठाकरे ने अपनी नई हैरियर एसयूवी की डिलीवरी ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले वह सेकेंड हैंड कार चलाते थे, जिसे उन्होंने काफी पहले खरीदी था. टाटा हैरियर रेड डार्क एडिशन उनकी पहली नई कार है.
हैरियर रेड डार्क एडिशन के बारे में
टाटा हैरियर रेड डार्क एडिशन (Tata Harrier Red Dark Edition) को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसे 21.77 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. नया स्पेशल एडिशन, XZ+, XZA+ और XZA+ (O) वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है. इसमें बोल्ड ओबेरन ब्लैक एक्सटीरियर मिलता है, जहां रेड कलर में #DARK की बैजिग मिलती है. इसमें रेड कैलिपर्स के साथ R18 चारकोल ब्लैक अलॉय व्हील मिलत हैं. नई हैरियर रेड डार्क एडिशन में रेड थीम इंटीरियर मिलता है. रेड लेदरेट सीट्स मिल जाती हैं और डैशबोर्ड को स्टील ब्लैक फिनिश मिलता है.
इसके अलावा, फीचर्स की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 3 पर्सनलाइज्ड मेमोरी सेटिंग्स और वेलकम फीचर के साथ 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, 360-डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम और 10.24-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), 7 इंच का डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जर मिलता है. इसमें सबसे बड़ा अपडेट ADAS के रूप में मिला है. ADAS के तहत ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर कोलाइजन वॉर्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
हैरियर रेड डार्क एडिशन में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (BS6, फेज-2 के अनुपालन वाला) मिलता है, जो 168bhp पावर और 350Nm का टार्क जनरेट करता है. इसमें छह-स्पीड ऑटोमैटिक और छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध हैं. हैरियर रेड डार्क एडिशन में तीन टेरेन रिस्पांस मोड्स- नॉर्मल, रफ और वेट आते हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे