Top Maruti Car: इस सस्ती, सुंदर, टिकाऊ कार पर लोगों को अंधा भरोसा, धड़ाधड़ खरीग रहे
Advertisement
trendingNow11583897

Top Maruti Car: इस सस्ती, सुंदर, टिकाऊ कार पर लोगों को अंधा भरोसा, धड़ाधड़ खरीग रहे

Maruti Baleno: बीते साल जबसे मारुति सुजुकी ने प्रीमियम हैचबैक बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है, तभी से इसकी शानदार बेहतर हो रही है. अलग-अलग महीनों में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रह चुकी है.

Top Maruti Car: इस सस्ती, सुंदर, टिकाऊ कार पर लोगों को अंधा भरोसा, धड़ाधड़ खरीग रहे

Maruti Baleno Sales In Jan 2023: बीते साल जबसे मारुति सुजुकी ने प्रीमियम हैचबैक बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है, तभी से इसकी शानदार बेहतर हो रही है. अलग-अलग महीनों में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रह चुकी है. दिसंबर (2022) में भी बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. हालांकि, जनवरी (2023) में इसके पास टॉप-सेलिंग कार का खिताब नहीं रहा. जनवरी में यह चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. लेकिन, इसके बावजूद सालाना आधार पर कार की बिक्री में 141% की बढ़ोतरी देखी गई. बीते साल (2022) के जनवरी महीने में कंपनी ने बलेनो की 6,791 यूनिट बेची थीं जबकि इस साल जनवरी में 16,357 यूनिट की बिक्री हुई, जो करीब 141% प्रतिशत ज्यादा है.

Maruti Baleno की कीमत, इंजन और फीचर्स

इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है. इसी में सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है. पेट्रोल पर यह इंजन 90 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है जबकि सीएनजी पर 77.49पीएस पावर और 98.5एनएम टॉर्क जनरेट करता है. कार में आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी ऑफर की जाती है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आता है जबकि 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शनल रखा गया है. हालांकि, सीएनजी मॉडल में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है.

फीचर्स की बात करें तो इस प्रीमियम हैचबैक में 360 डिग्री कैमरा, हेडअप डिस्प्ले, रियर एसी वेंट्स, रियर फ़ास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट (रेगुलर और टाइप सी), एलईडी फॉग लैंप्स, नए डिज़ाइन की एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है. कार में छह एयरबैग्स, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news