Maruti Baleno को नापसंद करने वाले इस कार पर टूट पड़े, 59% बढ़ गई बिक्री
Advertisement

Maruti Baleno को नापसंद करने वाले इस कार पर टूट पड़े, 59% बढ़ गई बिक्री

Hyundai i20: फरवरी 2023 महीने में मारुति सुजुकी बलेनो टॉप सेलिंग कार रही है, इसकी 18000 से ज्यादा यूनिट बिकी हैं. बाजार में मारुति सुजुकी बलेनो का मुकाबला हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज जैसी कारों से रहता है.

Maruti Baleno को नापसंद करने वाले इस कार पर टूट पड़े, 59% बढ़ गई बिक्री

Hyundai i20 Sales In Feb 2023: फरवरी 2023 महीने में मारुति सुजुकी बलेनो टॉप सेलिंग कार रही है, इसकी 18000 से ज्यादा यूनिट बिकी हैं. बाजार में मारुति सुजुकी बलेनो का मुकाबला हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज जैसी कारों से रहता है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति तो मारुति बलेनो पसंद ना हो तो उसके पास एंट्री लेवल प्रीमियम हैचबैक के तौर पर हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज का ऑप्शन रहता है. इनमें से हुंडई आई20 की बिक्री फरवरी 2023 में 59% बढ़ी है. फरवरी 2023 में Hyundai i20 की कुल 9287 यूनिट्स बिकी हैं जबकि फरवरी 2022 में 5830 यूनिट्स ही बिकी थीं. यानी, सालाना आधार पर इसकी बिक्री करीब 59 प्रतिशत बढ़ी है. हालांकि, सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-20 कारों की लिस्ट में यह 15वें नंबर पर है.

Hyundai i20 के बारे में

हुंडई आई 20 की कीमत 7.19 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस 5-सीटर कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/172एनएम) और 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (83पीएस/114एनएम) का ऑप्शन मिलता है. पहले 1.5 लीटर डीजल इंजन (100पीएस/240एनएम) ऑप्शन भी मिलता है लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है.

इसमें 5-स्पीड मैनुअल, IVT (Intelligent Vairable Transmission) और 7-स्पीड DCT (Dual Clutch Transmission) का ऑप्शन मिलता है. यह लगभग 20KM के करीब का माइलेज ऑफर करती है. फीचर की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाली), एयर प्यूरीफायर, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलता है.

कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news