Swift, Wagon R, Alto... सबको भूल गए लोग! अब इस 6.56 लाख की कार को खरीद रहे
Advertisement

Swift, Wagon R, Alto... सबको भूल गए लोग! अब इस 6.56 लाख की कार को खरीद रहे

Best Selling Car: भारतीय कार बाजार पर मारुति सुजुकी का दबदबा कायम है. फरवरी 2023 महीने में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-4 कारें मारुति सुजुकी की हैं. यह सभी हैचबैक कारें हैं.

Swift, Wagon R, Alto... सबको भूल गए लोग! अब इस 6.56 लाख की कार को खरीद रहे

Best Selling Hatchback: भारतीय कार बाजार पर मारुति सुजुकी का दबदबा कायम है. फरवरी 2023 महीने में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-4 कारें मारुति सुजुकी की हैं. यह सभी हैचबैक कारें हैं. यह पढ़कर आपको लग रहा होगा कि फरवरी में भी मारुति ऑल्टो या वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही होगी क्योंकि पहले कई अलग-अलग महीनों में ऐसा हो चुका है. लेकिन, फरवरी में ऐसा नहीं है. फरवरी 2023 महीने में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकी है. इसने ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट को पीछे छोड़ दिया है.

Maruti Baleno: फरवरी 2023 में मारुति सुजुकी बलेनो की 18,592 यूनिट बिकी हैं, जो फरवरी 2022 में बिकी 12,570 यूनिट्स से 47.91 प्रतिशत ज्यादा हैं. बता दें कि मारुति बलेनो की प्राइस रेंज 6.56 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है.

Maruti Swift: फरवरी 2023 में दूसरे नंबर पर स्विफ्ट (Maruti Swift) रही है. हालांकि, इसकी बिक्री में गिरावट देखी गई है. फरवरी 2023 में इसकी 18,412 यूनिट्स बिकी हैं, जो फरवरी 2022 में बिकी 19,202 यूनिट्स के मुकाबले 4.11% कम हैं.

Maruti Alto: फरवरी 2023 में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Alto) रही, इसकी 18,114 यूनिट की बिक्री हुई है जबकि फरवरी 2022 में 11,551 यूनिट्स बिकी थीं. इसकी बिक्री में 56.82 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

Maruti Wagon R: फरवरी 2023 में चौथे नंबर पर वैगनआर (Maruti Wagon R) रही है, 16,889 यूनिट्स बिकी हैं जबकि फरवरी 2022 में 14,669 यूनिट बिकी थीं. इसकी बिक्री सालाना आधार पर 15.13% बढ़ी है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news