1 लीटर में 25KM चलेगी, फिर भी माइलेज में इन गाड़ियों से पिछड़ गई Alto K10, कीमत भी ज्यादा नहीं
Advertisement
trendingNow11310060

1 लीटर में 25KM चलेगी, फिर भी माइलेज में इन गाड़ियों से पिछड़ गई Alto K10, कीमत भी ज्यादा नहीं

हाल ही में लॉन्च हुई नई Alto K10 कार 24.9kmpl तक का माइलेज ऑफर करेगी. इतना अच्छा माइलेज होने के बावजूद ऑल्टो अपनी ही कंपनियों की तीन गाड़ियों से पिछड़ गई. यहां हम उन तीन कारों के बारे में बता रहे हैं, जो पेट्रोल इंजन में ऑल्टो से ज्यादा माइलेज दे रही हैं.

1 लीटर में 25KM चलेगी, फिर भी माइलेज में इन गाड़ियों से पिछड़ गई Alto K10, कीमत भी ज्यादा नहीं

मारुति सुजुकी ने 18 अगस्त को अपनी नई ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) लॉन्च की है. इस हैचबैक में 1.0 लीटर का डुअल जेट इंजन दिया गया है. एक आम आदमी की गाड़ी होने के चलते इसमें माइलेज भी शानदार दिया गया है. कंपनी का दावा है कि नई Alto K10 कार 24.9kmpl तक का माइलेज ऑफर करेगी. इतना अच्छा माइलेज होने के बावजूद ऑल्टो अपनी ही कंपनियों की तीन गाड़ियों से पिछड़ गई. यहां हम उन तीन कारों के बारे में बता रहे हैं, जो पेट्रोल इंजन में ऑल्टो से ज्यादा माइलेज दे रही हैं. 

1. Maruti Celerio
मारुति की सिलेरियो में 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन (67PS/89Nm) दिया गया है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है. यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक है. मैनुअल ट्रांसमिशन में यह 24.97kmpl और AMT में 26.68kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है. सेलेरियो की कीमत 5.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

2. Maruti WagonR
इसमें दो तरह के पेट्रोल इंजन 1-लीटर (67PS/89Nm) और 1.2-लीटर (90PS/113Nm) मिलते हैं. दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है. इसका 1.0 लीटर इंजन ऑल्टो के10 के मुकाबले ज्यादा माइलेज देता है. AMT ट्रांसमिशन के साथ इसका माइलेज 25.19kmpl तक का है. 
वैगनआर की कीमत 5.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

3. Maruti S-presso
इसमें भी सिलेरियो और वैगनआर की तरह 1-लीटर पेट्रोल इंजन (68PS/89Nm) दिया गया है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है. AMT ट्रांसमिशन के साथ इसका माइलेज 25.30 kmpl तक का है. एस-प्रेसो की कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news