Benda LFC700 Motorcycle: इस बाइक के खास डिजाइन ने सभी का ध्यान खींचा है. इसे हाल ही में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 की टक्कर पर देखा जा रहा है. यह क्रूजर 680 सीसी चार-सिलेंडर इंजन के साथ आती है
Trending Photos
Benda LFC700 price: ऑटो एक्सपो 2023 में कारों के अलावा कई बाइक कंपनियों ने हिस्सा लिया था. यहां एक बाइक ऐसी भी थी जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. इसे चीनी मोटरसाइकिल निर्माता बेंदा ने पेश किया था. बाइक का नाम Benda LFC700 है, जो एक मिडिलवेट क्रूजर बाइक है. इस बाइक के खास डिजाइन ने सभी का ध्यान खींचा है. इसे हाल ही में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 की टक्कर पर देखा जा रहा है
बेंडा एलएफसी700 की खासियत इसका इंजन है. यह क्रूजर 680 सीसी चार-सिलेंडर इंजन के साथ आती है. यह इंजन 11,000 आरपीएम पर 91 बीएचपी और 8,500 आरपीएम पर 63 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ग्लोबल लेवल पर LFC700 दो वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड और एक वाइड-टायर विकल्प में उपलब्ध है. भारत में वाइड-टायर वर्जन लाया गया है.
ऐसा है डिजाइन
इस बाइक में सर्कुलर LED हेडलैंप के साथ सिंगल फ्लोटिंग सीट, चौड़ा 20 लीटर का फ्यूल टैंक और अंडर-बेली एग्जॉस्ट मिलता है. बाइक में 19-इंच, 130 मिमी चौड़े फ्रंट टायर हैं, जबकि पिछले हिस्से में 18-इंच का व्हील है जो 310 मिमी चौड़ा है. बाइक दिखने में काफी मस्कुलर है और इसका वजन भी 275Kg है.
Auto Expo 2023: Benda LFC700 Cruiser Showcased with Super-wide Rear Tyre #AutoExpo #AutoExpo2023 #Benda @mohit6296 pic.twitter.com/ZIa0Wwivio
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) January 12, 2023
कंपनी इस बाइक के लिए 195 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा करती है. इसके फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क आता है. साथ में डुअल-चैनल ABS भी है. Benda LFC700 की कीमत चीन में लगभग ₹5.57 लाख (CNY 48,500) है. कंपनी ने यह पुष्टि नहीं की है कि क्या वह LFC700 को भारतीय बाजार में लाने की योजना बना रही है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं