Auto Expo में दिखी दुश्मन के दांत खट्टे कर देने वाली 'वीर' की झलक, खूबी एक से बढ़कर एक
Advertisement

Auto Expo में दिखी दुश्मन के दांत खट्टे कर देने वाली 'वीर' की झलक, खूबी एक से बढ़कर एक

Auto Expo में वीर की जब झलक दिखी, तो सभी हैरान रह गए. अभी इस वाहन का इंडियन आर्मी में ट्रायल चल रहा है और वन विभाग के बेड़े में जल्द ही यह शामिल हो सकता है.

Auto Expo में दिखी दुश्मन के दांत खट्टे कर देने वाली 'वीर' की झलक, खूबी एक से बढ़कर एक

Auto Expo 2023: ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में लोगों ने एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां देखी हैं. आज लोगों ने इनके साथ दुश्मन के दांत खट्टे कर देने वाली वीर को भी देखा. इस कार पर सबकी निगाहें टिक गईं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि यह इलेक्ट्रोनिक कार सरहद पर दुश्मनों को करारी शिकस्त देने का माद्दा रखती है, जिसका नाम है इलेक्ट्रिक वाहन 'वीर' रखा गया है. सरहद पर जंगली इलाकों में घुसपैठ से लेकर तस्करी करने वाले दुश्मनों की अब खैर नहीं है, क्योंकि बहुत जल्द ही वन विभाग के बेड़े में 'वीर शामिल हो सकता है.

जानें क्या है खासियत?

इस गाड़ी का ट्रायल चल रहा है. हालांकि, इसका ट्रायल इंडियन आर्मी में भी चल रहा है, अगर यह सफल रहता है तो सेना के बेड़े में भी वीर की एंट्री होगी. सेना के बेड़े में वीर की एंट्री से काफी कुछ बदल सकता है. दावा किया गया कि सरहद पर अब लाइट जलाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि इसमें लगे नाइट विजन कैमरे से रास्ते और दुश्मन दोनों पर नजर रख रख सकते हैं.

ऑटो एक्सपो में वीर की जब झलक दिखी, तो सभी हैरान रह गए. अभी इस वाहन का इंडियन आर्मी में ट्रायल चल रहा है और वन विभाग के बेड़े में जल्द ही यह शामिल हो सकता है. बताया जा रहा है कि यह अत्याधुनिक वाहन वीर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन है. एक चार्ज पर इस वाहन की 500 किलोमीटर से ज्यादा चलने की क्षमता है और 900 मिलीमीटर गहरे पानी में भी चलने में सक्षम है.

इस इलेक्ट्रिक वाहन वीर में नाइट विजन कैमरे लगे हैं, जिससे रात में दुश्मनों पर नजर रखना आसान हो जाता है और इसके होने से अतिरिक्त लाइट की जरूरत नहीं होती है. यह वाहन कितना ताकतवर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इलेक्ट्रिक वाहन वीर ढाई टन वजन खींच सकता है. इसमें न केवल एयर लिफ्ट हुक्स लगे हैं, बल्कि वेपन माउंट भी लगा है. इसमें थर्मल इमेजिंग कैमरा इंस्टॉल है और सुरक्षा के लिहाज से एयर बैग्स भी हैं. ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहन वीर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

(इनपुट-एजेंसी)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news