Audi Q8 e-tron SUV और Sportback की बुकिंग शुरू, इस तारीख को होगा कीमतों का ऐलान
Advertisement
trendingNow11818582

Audi Q8 e-tron SUV और Sportback की बुकिंग शुरू, इस तारीख को होगा कीमतों का ऐलान

Audi Q8 e-tron: जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन की बुकिंग्‍स शुरू कर दी है.

Audi Q8 e-tron SUV और Sportback की बुकिंग शुरू, इस तारीख को होगा कीमतों का ऐलान

Audi Q8 e-tron SUV & Sportback: जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन की बुकिंग्‍स शुरू कर दी है. ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन दो तरह की बॉडी टाइप- एसयूवी और स्पोर्टबैक में उपलब्ध होगी. यह सिंगल चार्ज पर 600 किमी (डब्ल्यूएलटीपी) तक की रेंज देने में सक्षम होगी. ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन की बुकिंग 5,00,000 रुपये की प्रारंभिक राशि से कराई जा सकती है.

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “हम कुछ ही दिनों में अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों- ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन को लॉन्च करने वाले हैं. इन कारों को कुछ महीने पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था." क्यू8 मॉडल का नाम ऑडी की इलेक्ट्रिक कारों के मॉडल में सबसे ऊपर आता है. 

नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन नौ एक्‍सटीरियर रंगों के विकल्पों में मौजूद होगी. इसमें मेडिरा ब्राउन, क्रोनोस ग्रे, ग्लेशियर व्‍हाइट, माइथोस ब्लैक, प्लाज्‍़मा ब्लू, सोनेरा रेड, मैग्नेट ग्रे, सियाम बीज और मैनहटन ग्रे शामिल हैं. कार के इंटीरियर्स में नई क्यू8 ई-ट्रॉन में तीन रंग- ओकापी ब्राउन, पर्ल बेज और ब्लैक रंग ऑफर किए जाएंगे.

कार से जुड़ी मुख्य बातें

  • नया 2-डी लोगो दिया गया.
  • 114 किलोवॉट की बैटरी और 600 किमी रेंज (डब्ल्यूएलटीपी) मिलेगी.
  • ई-क्वॉट्रो-इलेक्ट्रिक फोर व्हील ड्राइव मिला.
  • एडैप्टिव एयर सस्पेंशन मिलती है.
  • 7 ड्राइव मोड्स- डायनैमिक, एफिशिएंसी, ऑल-रोड, ऑफ रोड, ऑटो, कंफर्ट और इंडिविजुअल में मिलते हैं.
  • डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी लाइट्स, बी एंड ओ प्रीमियम, 3डी साउंड सिस्‍टम, 4-जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, कंफर्ट सीट और 360 डिग्री के कैमरा के साथ पार्क असिस्ट मिलता है.
  • 170 किलोवॉट तक की फास्ट चार्जिंग और 22 किलोवॉट तक की एसी चार्जिंग का ऑप्शन है.
  • 31 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो सकती है.
  • 26 मिनट में 20-80% तक चार्ज हो सकती है.
  • ‘माईऑडीकनेक्ट’ ऐप्लिकेशन के साथ कनेक्टेड टेक्नोलॉजी
  • बुकिंग अमाउंट 5,00,000 रुपये है.
  • कार 18 अगस्त 2023 को लॉन्च होगी.

यह भी पढ़ें-



Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news