2022 Maruti Brezza Full Details List Leak: मारुति सुजुकी 30 जून को अपनी ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है. कंपनी द्वारा इसमें काफी कुछ अपडेट किया जा रहा है. कंपनी ने इसके टीजर वीडियो भी जारी करने शुरू कर दी हैं. इसी बीच 2022 ब्रेजा के फीचर्स की पूरी लिस्ट लीक हो गई है.
Trending Photos
2022 Maruti Brezza All Features: मारुति सुजुकी 30 जून को अपनी ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है. कंपनी द्वारा इसमें काफी कुछ अपडेट किया जा रहा है. कंपनी ने इसके टीजर वीडियो भी जारी करने शुरू कर दी हैं. इसी बीच 2022 ब्रेजा के फीचर्स की पूरी लिस्ट लीक हो गई है. हालांकि, लीक हुई लिस्ट की पुष्टी नहीं की जा सकती है. लेकिन, अगर इस लिस्ट की मानें तो कार में दर्जनों फीचर्स मिल सकते हैं. इस लिस्ट के 35 फीचर्स का जिक्र नीचे किया गया है.
1- क्लीन बेल्ट लाइन
2- जियोमेट्रिक फेंडर
3- 215 सेक्शन टायर्स के साथ प्रिसिजन-कट डुअल टोन 16 इंच अलॉय व्हील (ZXI+)
4- 215 सेक्शन टायर्स के साथ ऑल-ब्लैक 16 इंच अलॉय व्हील (ZXI)
5- फ्लोटिंग डेटाइम रनिंग लैंप (डीआरएल) के साथ डुअल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप लैंप
6- फॉलो-मी-होम और लीड-मी-टू-व्हीकल फीचर वाले ऑटो हेडलैम्प्स (ZXI & ZXI+)
7- एलईडी फॉग लैंप्स (ZXI+)
8- बाई- हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स (LXI & VXI)
9- एसयूवी करेक्टर को बढ़ाने के लिए चारो ओर बॉडी क्लैडिंग (LXI और इससे ऊपर के वेरिएंट में)
10- LighTron एलईडी टेल लैम्प्स (LXI और इससे ऊपर के वेरिएंट में)
11- बोल्ड रियर सिग्नेचर (LXI और इससे ऊपर के वेरिएंट में)
12- शार्क फिन एंटीना (LXI और इससे ऊपर के वेरिएंट में)
13- मौजूदा ब्रेज़ा से 66% अधिक ज्यादा रियर क्वार्टर एरियार
14- आसानी से हवा भरने के लिए एर्गोनॉमिक प्लेस्ड स्पेयर टायर
यह भी पढ़ें- DL से मिला छुटकारा! जहां मर्जी घुमाएं गाड़ी, कभी नहीं कटेगा चालान!
15- टिल्ट-अप फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ (ZXI & ZXI+)
16- हेड-अप-डिस्प्ले (ZXI+)
17- फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील
18- टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील (ZXI & ZXI+)
19- ब्लैक एंड ब्राउन में डुअल-टोन इंटीरियर (ZXI & ZXI+)
20- क्लीन लाइन्स वाला मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन
21- इंटीरियर एंबियंट लाइट्स (ZXI+)
22- कूल्ड ग्लव बॉक्स (ZXI+)
23- टाइप ए और टाइप सी रियर फास्ट चार्जर यूएसबी पोर्ट (ZXI+)
24- रियर एसी वेंट (LXI और इससे ऊपर के वेरिएंट में)
25- टॉगल कंट्रोल ऑटो एसी पैनल (VXI और इससे ऊपर के वेरिएंट में)
26- इंटरमिटेंट फंक्शन के साथ रियर वाइपर (ZXI & ZXI+)
27- इंस्ट्रुमेंटल पैनल (मौजूदा ब्रेज़ा से 40 मिमी बड़ा)
28- क्रूज कंट्रोल (ZXI & ZXI+)
29- मौजूदा ब्रेज़ा से 137 मिमी अधिक चौड़ी पिछली सीट
30- 9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
यह भी पढ़ें- पहनते ही बर्फ जैसी ठंडी हो जाएगी जैकेट, बाइक चलाते वक्त लगेगा जैसा AC चल रही हो!
31- 6 एयरबैग (ZXI+)
32- वर्चुअल ऑल राउंड व्यू के लिए 360 व्यू कैमरा (ZXI+)
33- रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)- (LXI और इससे ऊपर के वेरिएंट में)
34- रियर पार्किंग कैमरा (ZXI और इससे ऊपर के वेरिएंट में)
35- हिल होल्ड असिस्ट (LXI और इससे ऊपर के वेरिएंट में)
लाइव टीवी