2022 Ather 450X: लॉन्च हुआ बिना पेट्रोल के सरपट दौड़ने वाला गजब का स्कूटर; बस इतनी है कीमत
Advertisement
trendingNow11264720

2022 Ather 450X: लॉन्च हुआ बिना पेट्रोल के सरपट दौड़ने वाला गजब का स्कूटर; बस इतनी है कीमत

2022 Ather 450X Launch: एथर एनर्जी ने भारत में नया एथर 450X लॉन्च कर दिया है, यह जेन 3 एथर 450X है. इसकी कीमत 1.39 लाख रुपये से शुरू होती है.

2022 Ather 450X: लॉन्च हुआ बिना पेट्रोल के सरपट-सरपट दौड़ने वाला गजब का स्कूटर; बस इतनी है कीमत

2022 Ather 450X Price, Range, Features & Specifications: एथर एनर्जी ने भारत में नया एथर 450X लॉन्च कर दिया है, यह जेन 3 एथर 450X है. इसकी कीमत 1.39 लाख रुपये से शुरू होती है. यह एक्स-शोरूम, नई दिल्ली कीमत है. यह पुराने मॉडल के मुकाबले 1,000 रुपये अधिक है. बेंगलुरु में नए एथर 450X की एक्स-शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपये है. नया 2022 एथर 450X बेहतर राइडिंग रेंज और नए फीचर्स के साथ लाया गया है. हालांकि, इसके डिजाइन को नहीं बदला गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़े रियर-व्यू मिरर मिलते हैं. यह अभी भी व्हाइट, स्पेस ग्रे और मिंट ग्रीन कलर में उपलब्ध है. एथर एनर्जी ने 450X के पावरट्रेन को अपडेट किया है और अब इसमें पहले की तुलना में बड़ी बैटरी मिलती है. और, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसीलिए इसमें पेट्रोल की कोई जरूरत नहीं है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है जबकि पहले के मॉडल में 2.9kWh यूनिट मिलती थी. कंपनी ने दावा किया है कि आदर्श परिस्थितियां में इसकी रेंज 106 किमी प्रति चार्ज से बढ़कर 146 किमी प्रति चार्ज हो गई है. इसके अलावा, एथर 450X ई-स्कूटर की ट्रू रेंज अब 20 किमी बढ़ गया है और यह प्रति चार्ज 105 किमी की पेशकश करता है. 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अन्य अपडेट की बात करें तो इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को बेहतर UI मिला है. इसके साथ ही, इसमें 12-इंच के व्हील मिलते हैं, जिनपर MRF के ट्यूबलेस टायर- 90/90-12 (फ्रंट) और 100/80-12 रियर मिलते हैं. एथर 450X में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है. 

बता दें कि इससे पहले दूसरी पीढ़ी के 450X को 2020 में लॉन्च किया गया था और कंपनी अब तीसरी पीढ़ी का 450X लाई है. कंपनी ने 41 रिटेल स्टोर के साथ 36 शहरों में अपने रिटेल फुटप्रिंट का विस्तार किया है और 2023 तक 100 शहरों में 150 एक्सपीरियंस सेंटर्स तक विस्तार करने की योजना है.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news