वक्री शनि ने बनाया केंद्र त्रिकोण राजयोग, 5 राशि वालों को जल्‍द मिलेगी नई नौकरी, बढ़ेगी इनकम!
Advertisement
trendingNow11750661

वक्री शनि ने बनाया केंद्र त्रिकोण राजयोग, 5 राशि वालों को जल्‍द मिलेगी नई नौकरी, बढ़ेगी इनकम!

Vakri Shani 2023 in Kumbh Effects: शनि की वक्री चाल कहर ढा सकती है इसलिए ज्‍योतिष में शनि की उल्‍टी चाल को अशुभ माना गया है. इस समय शनि कुंभ में वक्री हैं और केंद्र त्रिकोण राजयोग बना रहे हैं. 

वक्री शनि ने बनाया केंद्र त्रिकोण राजयोग, 5 राशि वालों को जल्‍द मिलेगी नई नौकरी, बढ़ेगी इनकम!

Shani Vakri in Kumbh 2023: ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्‍याय के देवता कहा गया है. चूंकि शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं इसलिए बुरे काम करने वालों को शनि बहुत कष्‍ट भी देते हैं. ज्‍योतिष में शनि की वक्री चाल को अशुभ माना गया है क्‍योंकि यह ज्‍यादा कष्‍ट देती है. 17 जून 2023 को शनि वक्री हो गए हैं और 4 नवंबर 2023 तक शनि उल्‍टी चाल चलेंगे. करीब 4 महीनों का यह समय कुछ राशि वालों के लिए बहुत मुश्किल रहेगा तो वहीं कुछ राशि वालों को वक्री शनि बहुत लाभ देंगे. दरअसल कुंभ में शनि की उल्‍टी चाल केंद्र त्रिकोण राजयोग बना रही है जो कुछ राशि वालों को बहुत लाभ देगी. 

केंद्र त्रिकोण राजयोग चमकाएगा इन राशि वालों का भाग्‍य 

मेष राशि : मेष राशि वालों को शनि की वक्री चाल बेहद लाभ देगी. संपत्ति में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक लाभ होगा. आपकी इनकम बढ़ेगी. जो भी आर्थिक समस्‍याएं थीं, अब वे दूर हो जाएंगी. नौकरी-व्‍यापार में भी लाभ होगा. तरक्‍की मिलेगी. मुनाफा बढ़ेगा. 

वृषभ राशि : वृषभ राशि वालों को वक्री शनि के कारण बना केंद्र त्रिकोण राजयोग कई लाभ देगा. आपके जीवन में बड़े परिवर्तन आएंगे. आपकी मनचाही जगह पर नौकरी लग सकती है. बड़ा पद और मोटी सैलरी मिल सकती है. आपकी जिम्‍मेदारियां बढ़ेंगी. 

मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों को वक्री शनि विशेष लाभ देंगे. विदेश जाने का मौका मिल सकता है. नौकरी-व्‍यापार में लाभ मिलेगा. आर्थिक उन्‍नति होगी. धन लाभ होगा. जीवन में खुशियां आएंगी. 

सिंह राशि : सिंह राशि वालों को वक्री शनि आर्थिक फायदे देंगे. रुका हुआ पैसा मिलेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. बिजनेस डील पक्‍की होने से बड़ी राहत मिलेगी. निवेश से लाभ होगा. 

मकर राशि : शनि की उल्‍टी चाल मकर राशि वालों को आर्थिक लाभ देगी. अलग-अलग स्रोतों से धन प्राप्त होगा. आपकी आय भी बढ़ेगी. इस कारण आप बचत करने में कामयाब रहेंगे. जीवन में सुख और समृद्धि बढ़ेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news