Trending Photos
Astro/Religion top 5 News: मंगल ग्रह अगले महीने राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, जिसका तगड़ा फायदा 3 राशि वालों को मिलेगा. वहीं आने वाला सप्ताह कुछ राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है. इन जातकों को अगले 7 दिन के दौरान प्रमोशन मिलने और धन लाभ होने के योग हैं. वहीं दीपावली के पर्व पर इस साल सूर्य ग्रहण का साया रहेगा. आइए जानते हैं धर्म और ऐस्ट्रो जगत की आज की बड़ी खबरें.
मंगल ग्रह इस समय वृषभ राशि में हैं और16 अक्टूबर को राशि परिवर्तन करके मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल गोचर का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशि वालों के लिए यह बदलाव बहुत अच्छा रहेगा. इन 3 जातकों को मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश करियर और आर्थिक स्थिति के मामले में लाभ पहुंचाएगा.
2. इन राशियों को करनी होगी मेहनत, इनको मिलेगा भाग्य का साथ; जानें मेष से मीन का राशिफल
5 सितंबर से शुरू होने वाला सप्ताह कुछ राशि वालों के लिए शानदार रहेगा. इन जातकों को नए मौके मिलेंगे. वहीं मकर राशि के लोग प्लानिंग करके काम करें और वृश्चिक राशि के लोगों को इस हफ्ते कुछ अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. यह सप्ताह सिंह राशि के युवा लेखकों को मौका देने वाला है. वहीं, कुंभ राशि के लोग घर की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहें. कीमती सामान की चोरी होने अथवा खोने की आशंका है.
3. दीपावली पर सूर्य ग्रहण! क्या नहीं मनेगा त्योहार; जानें कैसे होगी गणेश-लक्ष्मी पूजा
हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए साल का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली इस साल असमंजस की स्थिति पैदा कर रहा है. दरअसल, इस साल दीपावली के दिन ही सूर्य ग्रहण पड़ रहा है. यह साल का पहला सूर्य ग्रहण है, जो भारत में भी दिखेगा. सूर्यग्रहण और दीपावली के एक साथ मनाए जाने को लेकर लोगों में भ्रम और शंका पैदा हो गई है कि इस बार दीपावली मनाएंगे या नहीं.
4. मीन राशि वालों को मिलेंगे सुनहरे मौके, साप्ताहिक टैरो राशिफल से जानें अपना हाल
साप्ताहिक टैरो राशिफल के मुताबिक मेष राशि वालों पर इस हफ्ते तनाव हावी रह सकता है. वहीं वृष राशि वालों को निर्णय लेने में दुविधा हो सकती है. मिथुन वालों के जीवन में काम की व्यवस्तता छाई रहेगी.
5. शमी का पौधा घर में लाएगा बरकत, बस जान लें ये जरूरी नियम; वास्तु दोष से मिलेगा छुटकारा
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की तरह शमी के पौधे को भी पूजनीय माना गया है. शमी के पौधे को भगवान शनि से जोड़कर देखा जाता है. भोलेनाथ की पूजा में शमी का फूल जल में डालकर आर्पित करना चाहिए. इससे भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा भक्तों पर बनी रहती है. शमी का पौधा घर में लगाने से कई तरह के वास्तु दोषों से भी छुटकारा मिलता है.