Sun Transit 2023 in Leo: आज 17 अगस्त 2023 को सूर्य गोचर करके सिंह राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य का राशि परिवर्तन सिंह राशि में बुधादित्य राजयोग बना रहा है, जो कि बेहद शुभ होता है.
Trending Photos
Surya Gochar 2023 in Singh: ज्योतिष की नजर से आज 17 अगस्त 2023 का दिन बेहद खास है. आज 1 साल बाद सूर्य अपनी ही राशि सिंह में गोचर कर रहे हैं. सूर्य का सिंह में गोचर बड़ा परिवर्तन लाएगा. साथ ही सिंह राशि में पहले से ही बुध ग्रह मौजूद हैं, जिससे सूर्य की राशि सिंह में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग बनेगा. बुधादित्य राजयोग को ज्योतिष शास्त्र में बहुत शुभ माना गया है. उस पर सूर्य की राशि सिंह में बुधादित्य राजयोग का बनना बहुत ही खास है. इसका असर सभी 12 राशि वालों पर पड़ेगा और 5 राशि वालों के लिए तो बुधादित्य राजयोग अपार सफलता और धन देने वाला है.
सूर्य गोचर का शुभ असर
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर बहुत शुभ फल देगा. आप लोगों की एकाग्रता बढ़ेगी. प्रदर्शन बेहतर होगा. काम सफल होंगे. प्रमोशन होने या बड़ा पद-दर्जा मिलने के योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आय बढ़ेगी. लव लाइफ अच्छी रहेगी.
मिथुन राशि: सूर्य का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों में आत्मविश्वास बढ़ाएगा. आपके लोगों से बेहतर संबंध बनेंगे, यह आपकी छवि भी सुधारेगा और लाभ भी देगा. आपके काम की तारीफ हो सकती है. मान-सम्मान और धन मिलेगा.
तुला राशि: तुला राशि के लोगों के लिए सूर्य का गोचर किस्मत का साथ दिलाएगा. आपके सारे काम तेजी से पूरे होंगे. कहीं से अचानक पैसा मिल सकता है. आय के नए स्त्रोत बनेंगे. आर्थिक स्थिति में उछाल आएगा. मनचाहा पद-पैसा मिलेगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए भी सूर्य का यह गोचर बेहद शुभ फलदायी है. आपको करियर में नए मौके मिलेंगे. विशेषतौर पर सरकार, सत्ता से जुड़े लोगों को लाभ होगा. सरकारी क्षेत्र से कोई काम बनेगा. आर्थिक लाभ होगा. लेकिन इस दौरान किसी की बातों में आने की बजाय खुद जांच-पड़ताल करें.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों को यह समय करियर और निजी जिंदगी दोनों में लाभ देगा. बढ़ा हुआ आत्मविश्वास कामों में सफलता दिलाएगा. आप जोखिम लेंगे और फायदे में रहेंगे. किस्मत का साथ मिलेगा. परिवार में खुशहाली रहेगी. रिश्ते मजबूत होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)