Trending Photos
Surya Grahan 2022: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण अब खत्म हो चुका है. सबसे पहला इसका असर नारवे में देखने को मिला था. ये आंशिक सूर्य ग्रहण था. ग्रहण का असर भारत समेत दूनिया के कई इलाकों में देखने को मिला. सुबह 11.28 बजे से सूर्य ग्रहण शुरू होकर शाम 6 बजे के बाद तक दिखता रहा. अब अगले महीने आठ नवंबर को साल का अंतिम चंद्र ग्रहण दिखेगा. ग्रहण के बाद गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है. सूतक के दौरान मंदिरों व स्थापित मूर्ति पूजा नहीं करनी चाहिए. सूर्य ग्रहण के बाद घर में गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए. आइये आपको बताते हैं साल के आखिरी ग्रहण के बारे में सबकुछ. दिखाते हैं देश के हर कोने से आई सूर्य ग्रहण की तस्वीरें और वीडियो.
(Solar Eclipse 2022) Surya Grahan 2022 : दिल्ली, कोलकाता समेत भारत में इन जगहों पर दिखा ग्रहण
सीएम योगी ने देखा सूर्य ग्रहण
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आंशिक सूर्य ग्रहण देखा। pic.twitter.com/OSbt9uegA8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2022
दिल्ली
Partial solar eclipse underway, visible over most of India apart from some parts in the northeast
Visual from Delhi pic.twitter.com/J7M4Lwuv6i
— ANI (@ANI) October 25, 2022
जम्मू-अमृतसर
Partial solar eclipse as witnessed in Jammu (pic 1) and Amritsar (pic 2) pic.twitter.com/gnvxZ8Gntm
— ANI (@ANI) October 25, 2022
Bhubaneswar, Odisha
#PartialSolarEclipse as seen in the sky of Bhubaneswar, Odisha. pic.twitter.com/QZGY7rzkAB
— ANI (@ANI) October 25, 2022
हरियाणा | कुरुक्षेत्र में दिखा आंशिक सूर्य ग्रहण, ग्रहण के दौरान श्रद्धालुओं ने ली पवित्र डुबकी
Haryana | Kurukshetra witnesses partial solar eclipse, devotees take holy dip during the eclipse pic.twitter.com/Gq3FDJ6XJd
— ANI (@ANI) October 25, 2022
पश्चिम बंगाल
#WATCH पश्चिम बंगाल: आंशिक सूर्य ग्रहण चल रहा है, जो पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखा। वीडियो कोलकाता का है जहां खूबसूरत सूर्यास्त देखा गया।#SuryaGrahan pic.twitter.com/yHGN0dkhEL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2022
भोपाल
भारत में आंशिक सूर्य ग्रहण चल रहा है, जो पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखाई देगा। तस्वीरें भोपाल की हैं।#SuryaGrahan pic.twitter.com/ArmItgQhLa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2022
लखनऊ
भारत में आंशिक सूर्य ग्रहण चल रहा है, जो पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखाई दिया। तस्वीर उत्तर प्रदेश के लखनऊ की है।#SuryaGrahan pic.twitter.com/srzn4F4xdF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2022
(Solar Eclipse 2022) Surya Grahan 2022 : यहां देखें भारत में कब कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण
(Solar Eclipse 2022) Surya Grahan 2022 : सूर्य ग्रहण भारत से लाइव स्ट्रीम (Solar Ecipse Live streams from India)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स अपने यूट्यूब चैनल पर लद्दाख के हनले में एक वेधशाला (observatory) से ग्रहण की लाइव स्ट्रीम की मेजबानी कर रहा है. स्ट्रीम शाम 4 बजे IST से शुरू होगी और शाम 5.30 बजे तक चलेगी.
सूर्य ग्रहण देखते समय रहें सुरक्षित
यह मत भूलें कि ग्रहण के दौरान सूर्य को देखना अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा खतरनाक होता है. ग्रहण के दौरान सीधे सूर्य की ओर न देखें, जब तक कि यह क्षितिज पर कम न हो और हल्के लाल रंग में दिखाई न दे. यदि आप सीधे ग्रहण देखना चाहते हैं, तो घटना को देखने के लिए ग्रहण के चश्मे का उपयोग करने की सलाह दी जाती है. आदर्श रूप से, ग्रहण के चश्मे की तलाश करें जो ISO 12312-2 अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का अनुपालन करते हों.
(Solar Eclipse 2022) Surya Grahan 2022 : आपके शहर में कब दिखेगा ग्रहण ?
दिल्ली - 4.29 PM
मुंबई - 4.49 PM
इलाहाबाद - 4.40 PM
पटना - 4.42pm
वाराणसी - 4.41pm
अहमदाबाद - 4.38 PM
अजमेर - 4.32 PM
भोपाल - शाम 4.42 PM
उज्जैन - 4.41pm
रांची - 14.48PM
भागलपुर- 4.44 PM
जयपुर-4.32 PM
भोपाल -4.42 PM
गया -4,44 PM
देहरादून -4.26PM
लखनऊ -16.36 PM
बैंगलोर - 5.12 PM
कोलकाता - 4.52 PM
चेन्नई - 5.14 PM
हैदराबाद - 4.59 PM
कन्याकुमारी - 5.32 PM
(Solar Eclipse 2022) Surya Grahan 2022 : ग्रहण के बाद जरूर करें ये काम
सूर्य ग्रहण के बाद स्नान करना जरूरी बताया गया है. स्नान के बाद मंदिर में देवी-देवताओं को भी स्नान कराएं. घर में अगर मंदिर है तो ग्रहण के बाद वहां गंगाजल जरूरी छिड़कें. ग्रहण के बाद भोजन कर सकते हैं. ग्रहण का सूतक काल ग्रहण से 12 घंटे पहले और ग्रहण खत्म होने के 12 घंटे बात तक होता है. सूतक काल के दौरान मंदिरों में पूजा नहीं करनी चाहिए.
(Solar Eclipse 2022) Surya Grahan 2022 : गर्भवती महिलाएं बरतें सावधानी
ग्रहण के सूतक के समय बच्चे, वृद्ध, गर्भवती महिला, एवं रोगी को जरूरी आहार लेने से परहेज नहीं करना चाहिए. गर्भवती महिलाएं ग्रहण के दौरान चाकू, सुई का इस्तेमाल न करें. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को सोना नहीं चाहिए. ग्रहण के दौरान मंत्र का जाप भी करना चाहिए. गर्भवती महिलाएं ग्रहण का दुष्प्रभाव कम करने के लिए ग्रहण के बाद स्नान दान करें. सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर बिल्कुल भी नहीं निकलना चाहिए. बाहर जाना अगर बेहद जरूरी हो तो गर्भ पर चंदन और तुलसी के पत्तों का लेप कर लें साथ ही गर्भ को मोटे कपड़े से ढंक कर ही बाहर निकलें.
(Solar Eclipse 2022) Surya Grahan 2022 : सूर्य ग्रहण का आपकी राशि पर क्या प्रभाव होगा?
मेष- मानसिक तनाव से पीड़ित रह सकते हैं. ऐसे में कोशिश करें कि किसी से आपका झगड़ा न हो. साथ ही आप किसी को कोई गलत बात कहने से भी बचें. बोलते समय वाणी पर कंट्रोल जरूरी है. गर्भवती महिलाओं को अपना ख्याल रखने की जरूरत है.
वृष- सूर्य ग्रहण के दौरान यात्रा बहुत जरूरी हो तभी करें अन्यथा घर में ही रहें. ऐसा करने से आप जख्मी हो सकते हैं.. आपको चोट लग सकती है. पैसा बचाने का वक्त आ गया है.. फिजूल खर्ची बिल्कुल न करें.
मिथुन- पेट संबंधित समस्या से परेशान रह सकते हैं. गर्भवती महिलाएं सूर्य ग्रहण के दौरान संभल कर रहें. संतान की तरफ से आपको दुख मिल सकता है.
कर्क- कर्क राशि के लोग सूर्य ग्रहण के दौरान टहलते रहें या बैठकर कुछ काम करें. ग्रहण के दौरान कोशिश करें कि आपको नींद न आए. मां के स्वास्थ्य संबंधी बुरी खबर मिल सकती है.
सिंह- आज आप अच्छा महसूस नहीं करें. अपने ऊपर संयम रखें नहीं तो किसी अनावश्यक झगड़े में पड़ जाएंगे. आपका घर में विवाद हो सकता है. इसको टालने के लिए अपनी वाणि पर कंट्रोल रखें.
कन्या- आज आपको सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे में हर कदम सोच-समझकर उठाना जरूरी है. मीठी वाणी बोलेंगे तो झगड़ा टल सकता है. ऐसे काम से बचें जिसके करने से बाद में आपको पछतावा हो.
तुला- इस राशि के लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. यह सूर्य ग्रहण तुला राशि के लिए विशेष है. ग्रहण के दौरान जाप और पूजा जरूर करें. मानसिक रूप से आप परेशान हो सकते हैं. आज अपने धैर्य का परिचय दें.
वृश्चिक- आज ऑफिस में तनाव से जूझ सकते है. बॉस के साथ अनबन हो सकती है. झगड़े से बचने की कोशिश करें. दिखावे के लिए खर्च करना भारी पड़ सकता है.
धनु- आपकी बनती बात बिगड़ सकती है. लाभ होते-होते कोई अड़चन आ सकती है. भाइयों से झगड़ा हो सकता है. झगड़े से बचे रहें.. हाथों का ध्यान रखें, चोट लग सकती है.
मकर- रोजगार को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कारोबारी लोग किसी सरकारी अधिकारी से विवाद न करें. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
कुंभ- जीवन साथी की विशेष देखभाल करने की जरूरत है. आपके लिए सूर्य ग्रहण के बहुत बुरे प्रभाव नहीं रहेंगे. इस दौरान भोजन करने से बचें.
मीन- अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. पेट संबंधी बीमारी से परेशान हो सकते हैं. अगर कोई रोग पहले से है तो और भी सावधानी बरतने की जरूरत है.