Trending Photos
Surya Gochar Bad Effect 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव कुछ राशि के जातकों के जीवन पर देखने को मिलता है. 13 फरवरी को सूर्य के कुंभ में गोचर करने से जहां कुछ राशियों की बल्ले-बल्ले हो गई है. वहीं, कुछ राशि के जातकों को इस पूरे माह सावधान रहने की जरूरत है. बता दें कि 13 फरवरी सुबह 09 बजकर 57 मिनट पर सूर्य कुंभ राशि में गोचर कर चुके हैं. आइए जानें किन राशियों के लिए ये महीना मुश्किलों से भरा रहने वाला है.
सूर्य गोचर के दौरान इन राशियों को रहना होगा सावधान
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य का कुंभ में गोचर करने से कर्क राशि के जातकों को विशेष रूप से सावधान रहना होगा. इस दौरान ये जातक फिजूलखर्ची से बचें. आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. ज्योतिषीयों के अनुसार ये समय कर्क राशि के जातकों के लिए अनुकूल नहीं है. ऐसे में इन राशि के जातकों को बहुत संभलकर रहने की जरूरत है. विवाद बढ़ने की संभवना है. ऑफिस के कामों का दबाव रहने के कारण व्यक्ति को मानसिक परेशानियों का सामना करना होगा.
सिंह राशि
सूर्य का कुंभ राशि में गोचर करना सिंह राशि के जातकों के जीवन पर भी प्रभाव डालेगा. ये दौरान जातकों को भाग्य का भी साथ नहीं मिलेगा. इस दौरान बिजनेस में घाटा होने की संभावना है. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. भविष्य को लेकर चिंता बढ़ सकती हैं. क्रोध पर इस अवधि में काबू रखें. अफसरों से विवाद हो सकता है.
कुंभ राशि
17 जनवरी से शनि देव इस राशि में गोचर कर चुके हैं और अब सूर्य के गोचर से शनि और सूर्य की युति हो रही है. दो दुश्मन ग्रहों का एक ही राशि में होने से कुंभ राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस राशि के जातकों के स्वभाव में चिड़चिड़ापन देखने को मिल सकता है. अगर प्रॉपर्टी या वाहन आदि इस माह में लेने से बचें. धन हानि होने की संभावना है. वाद-विवाद में फंसने से बचें.
मीन राशि
बता दें कि सूर्य का गोचर मीन राशि के द्वादश भाव में होने जा रहा है. इसका प्रभाव मीन राशि के जातकों की सेहत पर पड़ेगा. व्यर्थ की उलझनों से मानसिक परेशानियां बढ़ेंगी. हालांकि, सूर्य के गोचर से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. फिजुलखर्ची में वृद्धि हो सकती है. आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ेगा.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)