Sun Transit: 17 नवंबर तक ये 3 राशि वाले सेहत को लेकर रहें सतर्क, सूर्य करा सकते हैं स्वास्थ्य में गिरावट
Advertisement
trendingNow11929649

Sun Transit: 17 नवंबर तक ये 3 राशि वाले सेहत को लेकर रहें सतर्क, सूर्य करा सकते हैं स्वास्थ्य में गिरावट

Sun Transit In Libra 2023: ग्रहों के राजा सूर्य देव 18 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश कर चुके हैं. ऐसे में 3 राशि वालों को सेहत को लेकर सजग रहना होगा. शारीरिक समस्या रहेगी. मौसम के बदलाव में अलर्ट रहें. गर्भवती महिलाएं रेग्यूलर चेकअप कराती रहें.

सूर्य गोचर

Surya Gochar 2023: अंतरिक्ष में ग्रहों के राशि परिवर्तन के तहत 18 अक्टूबर को सूर्य देव अब ग्रहों के राजकुमार बुध की राशि कन्या को छोड़कर तुला राशि में प्रवेश कर चुके हैं. मेहनत करने और जीवन जीने के नियमों को बनाने वाले देवता सूर्यदेव तुला राशि में पहुंच कर नीचस्थ के हो जाते हैं अर्थात यहां पहुंचते ही वह अपनी पॉवर छोड़ देते हैं यानी इस स्थिति में आने से कुछ कमजोर हो जाते हैं, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वह उतना प्रभाव नहीं डाल पाएंगे जितनी उनसे अपेक्षा है. तुला राशि में वह 17 नवम्बर तक रहेंगे. समझते हैं सूर्य का तुला राशि का एक माह का सफर तुला, वृश्चिक और धनु राशि के लोगों की सेहत को कितना प्रभावित करेगा.   

तुला राशि

 वालों को अनावश्यक क्रोध और चिंता करने से बचकर रहना होगा. इस राशि के युवा वर्ग को आंखों में कमजोरी और सिर में दर्द की समस्या हो सकती है इसलिए चेकअप करा लेना बेहतर रहेगा. आपके जीवनसाथी को किसी तरह का इंफेक्शन होने की आशंका है इसलिए उन्हें संभल कर रहने की सलाह दें. सूर्य के प्रभाव से आपके शरीर में भी कुछ न कुछ समस्या बनी रहेगी, जिन लोगों को सिर से संबंधित रोग हैं वह क्रोध से दूर रहें और मेडिटेशन का सहारा लें. मानसिक रूप से खुद को अनावश्यक चिताओं में नहीं घेरना चाहिए.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए मौसम का बदलाव और ग्रहों की स्थितियां स्वास्थ्य में गिरावट की ओर इशारा कर रही हैं. पिता के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है. वाहन आदि संभलकर चलाएं क्योंकि वाहन दुर्घटना के चलते सिर में गंभीर चोट लगने की आशंका है. हृदय में किसी तरह का बोझ न बढ़ाएं, ग्रहों की स्थितियां भविष्य में एंजाइना जैसी गंभीर बीमारी भी दे सकती हैं.

धनु राशि

धनु राशि के लोगों की पीठ में दर्द और उच्च रक्त चाप की समस्या होने की संभावना दिख रही है. गर्भवती महिलाएं अलर्ट रहें, उनकी समस्या बढ़ने की आशंका है, रेग्यूलर चेकअप कराती रहें.

Trending news