Sun Transit: सूर्यदेव से मीन राशि के लोगों को मिलेगा शुभ फल, मान-प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि; शत्रुओं पर जीत होगी
Advertisement
trendingNow11302439

Sun Transit: सूर्यदेव से मीन राशि के लोगों को मिलेगा शुभ फल, मान-प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि; शत्रुओं पर जीत होगी

Sun Transit 2022: ग्रहों के राजा सूर्य 11 महीने बाद 17 अगस्त को अपने घर सिंह राशि में पहुंच रहे हैं. मीन राशि के लिए सूर्य का यह परिवर्तन शुभ फल देने वाला है. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

 

सूर्य राशि परिवर्तन

Sun Transit for Pisces:  ग्रहों के राजा सूर्य नारायण 11 महीने बाद 17 अगस्त को अपने घर पहुंच रहे हैं. सूर्य साल में एक बार एक महीने के लिए अपने घर यानी सिंह राशि में आते हैं. अपने घर में आने पर ग्रह और घर दोनों ही बहुत मजबूत हो जाते हैं. एक खास बात यह होती है कि सिंह राशि में सूर्य का नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी भी पड़ता है, इसलिए सूर्य का अपने घर में आना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. ग्रहों के राजा सूर्यदेव का स्वागत करने के लिए राजकुमार बुध पहले से ही मौजूद हैं. दरअसल, अंतरिक्ष में ग्रहों का परिवर्तन व्यक्तिगत राशि एवं ग्रहों के अनुसार अपना फल प्रदान करते हैं. मीन राशि के लिए सूर्य का यह परिवर्तन शुभ फल देने वाला है. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

बिगड़े काम बनने से होगी प्रसन्नता

सूर्य के सिंह राशि में प्रवास से इस राशि के लोगों के बिगड़े काम भी बनेंगे और इससे उन्हें सुख की प्राप्ति होगी. समय अनुकूल होने से आपको इस अवधि में अपने मुश्किल कामों को हल करने का प्रयास करना चाहिए. यदि आप किसी काम को इसलिए नहीं कर रहे थे कि इसमें परेशानियां आएंगी तो इस समय उन्हें शुरू कर देना चाहिए, हो सकता है आपको सफलता की प्राप्ति हो.

मुकदमे में मिलेगी सफलता, शत्रु परास्त होंगे 

यदि आपका संपत्ति या अन्य किसी मामले में किसी से मुकदमा चल रहा है तो फैसला आपके पक्ष में आने की प्रबल संभावना है, क्योंकि सूर्य इस राशि के लोगों को शत्रुओं पर विजय प्राप्त कराने वाले हैं.

सेहत में आएगा सुधार

यदि आप किन्हीं गंभीर रोगों से लंबे समय से पीड़ित हैं तो 17 अगस्त के बाद आपको अचानक आराम मिलेगा और सेहत में सुधार होगा. इसके साथ ही बढ़िया दावतें उड़ाने का निमंत्रण भी मिल सकता है. इस बीच आपके नए कपड़े बनेंगे. हो सकता है कोई अपना गिफ्ट कर दे.

सरकार में फंसे काम बनेंगे

यदि किसी सरकारी विभाग में आपका कोई काम फंसा हुआ है तो सरकारी अधिकारियों की कृपा से आपका काम आसानी से हो जाएगा. इस तरह पेचीदा काम बनने से आपके निजी मान-सम्मान और प्रभाव में वृद्धि होगी.

भय, शोक और मोह न रहने से मन प्रसन्न चित्त रहेगा

इस अवधि में शत्रुओं पर विजय प्राप्त होने, बिगड़े काम बनने से भय, शोक और मोह भावों का नाश होगा, जिससे आप प्रसन्न चित्त रहेंगे और शरीर भी स्वस्थ रहेगा. 

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news