Lucky Plants: बड़े कमाल का है ये पौधा, मनी प्लांट से ज्यादा है असरदार; चुंबक की तरह खींचता है पैसा
topStories1hindi1556848

Lucky Plants: बड़े कमाल का है ये पौधा, मनी प्लांट से ज्यादा है असरदार; चुंबक की तरह खींचता है पैसा

Auspicious Plants: पौधे जीवन में सुख और शांति का अनुभव कराते हैं. इनसे जहां हरियाली बढ़ती है. वहीं, ये पर्यावरण के लिहाज से भी काफी सही माने जाते हैं. वास्तु शास्त्र में विभिन्न तरह के पौधों के बारे में बताया गया है. इनमें से कुछ पौधे काफी लकी माने जाते हैं.

Lucky Plants: बड़े कमाल का है ये पौधा, मनी प्लांट से ज्यादा है असरदार; चुंबक की तरह खींचता है पैसा

Lucky Plant Benefits: जीवन में वास्तु शास्त्र का काफी महत्व होता है. वास्तु के हिसाब से अगर घर को तैयार किया जाए और सामान रखे जाएं तो कई तरह के दोष और समस्याओं से निजात मिलने लगती है. वास्तु के अनुसार, कुछ पौधे काफी शुभ माने जाते हैं. इनको घर में रखने या लगाने मात्र से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है और घर में खुशहाली और बरकत आने लगती है. आज एक ऐसे ही पौधे स्पाइडर प्लांट की बात करेंगे, जिसको मनी प्लांट से भी ज्यादा असरदार माना जाता है. इसको लगाने से धन लाभ के योग बनने लगते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news