Shaniwar Shani Dev Upay: सूर्यास्त के बाद आज जरूर कर लें ये सरल उपाय, शनिदेव की कृपा से अमीर बनना तय
Advertisement
trendingNow11290667

Shaniwar Shani Dev Upay: सूर्यास्त के बाद आज जरूर कर लें ये सरल उपाय, शनिदेव की कृपा से अमीर बनना तय

Shani Dev Blessings: शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है. इस दिन शनि देव की पूजा-अर्चना करने और व्रत आदि करने से शनि महाराज की कृपा पाई जा सकती है. ज्योतिष अनुसार शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद शनि देव का ये एक सरल उपाय आपको धनवान बना सकता है. 

 

फाइल फोटो

Shani Upay: हर व्यक्ति चाहता है कि जीवन में शनि देव उस पर कृपा बरसाते रहें. शनि देव की क्रूर दृष्टि उन पर न पड़े. इसके लिए वे शनि को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय अपनाते हैं. नियमानुसार पूजा-अर्चना करते हैं. लेकिन नियमित रूप से हर शनिवार शनि चालीसा का पाठ करने से ही शनि देव आपका बेड़ा पार लगा देंगे. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि विधिपूर्वक शनि चालीसा का पाठ करने वाले लोगों से शनि देव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं, और उन पर खूब कृपा बरसाते हैं. 

  1. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है.
  2. इस दिन शनि चालीसा पाठ बेहद लाभकारी सिद्ध होता है.
  3. शनि चालीसा के पाठ से शनि देव प्रसन्न होते हैं.

शनि देव की कृपा से व्यक्ति रंक से राजा बन जाता है. शनि देव को न्यायधीश की उपाधि दी गई  है. कहते हैं कि व्यक्ति के अच्छे बुरे कर्मों का हिसाब शनि देव की रखते हैं. ऐसे में शनि के शुभ फलों की प्राप्ति के लिए व्यक्ति को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही, सूर्यास्त के बाद शनि चालीसा का पाठ करें. शनि चालीसा का पाठ घर में या मंदिर में उपाय स्वरूप दोनों समय किया जाए, तो भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.  

शनि चालीसा

।। अथ श्री शनि देव चालीसा पाठ ।।

॥ दोह ॥

जय गणेश गिरिजा सुवन, मंगल करण कृपाल ।
दीनन के दुःख दूर करि, कीजै नाथ निहाल ॥
जय जय श्री शनिदेव प्रभु, सुनहु विनय महाराज ।
करहु कृपा हे रवि तनय, राखहु जन की लाज ॥

॥ चौपाई ॥

जयति जयति शनिदेव दयाला । करत सदा भक्तन प्रतिपाला ॥
चारि भुजा, तनु श्याम विराजै । माथे रतन मुकुट छवि छाजै ॥
परम विशाल मनोहर भाला । टेढ़ी दृष्टि भृकुटि विकराला ॥
कुण्डल श्रवन चमाचम चमके । हिये माल मुक्तन मणि दमकै ॥
कर में गदा त्रिशूल कुठारा । पल बिच करैं अरिहिं संहारा ॥

पिंगल, कृष्णो, छाया, नन्दन । यम, कोणस्थ, रौद्र, दुःख भंजन ॥
सौरी, मन्द शनी दश नामा । भानु पुत्र पूजहिं सब कामा ॥
जापर प्रभु प्रसन्न हवैं जाहीं । रंकहुं राव करैं क्षण माहीं ॥
पर्वतहू तृण होइ निहारत । तृणहू को पर्वत करि डारत ॥
राज मिलत वन रामहिं दीन्हयो । कैकेइहुँ की मति हरि लीन्हयो ॥

वनहुं में मृग कपट दिखाई । मातु जानकी गई चुराई ॥
लषणहिं शक्ति विकल करिडारा । मचिगा दल में हाहाकारा ॥
रावण की गति-मति बौराई । रामचन्द्र सों बैर बढ़ाई ॥
दियो कीट करि कंचन लंका । बजि बजरंग वीर की डंका ॥
नृप विक्रम पर तुहि पगु धारा । चित्र मयूर निगलि गै हारा ॥

हार नौलखा लाग्यो चोरी । हाथ पैर डरवायो तोरी ॥
भारी दशा निकृष्ट दिखायो । तेलहिं घर कोल्हू चलवायो ॥
विनय राग दीपक महँ कीन्हयों । तब प्रसन्न प्रभु ह्वै सुख दीन्हयों ॥
हरिश्चन्द्र नृप नारि बिकानी । आपहुं भरे डोम घर पानी ॥
तैसे नल पर दशा सिरानी । भूंजी-मीन कूद गई पानी ॥

श्री शंकरहिं गह्यो जब जाई । पारवती को सती कराई ॥
तनिक विकलोकत ही करि रीसा । नभ उड़ि गतो गौरिसुत सीसा ॥
पाण्डव पर भै दशा तुम्हारी । बची द्रोपदी होति उधारी ॥
कौरव के भी गति मति मारयो । युद्ध महाभारत करि डारयो ॥
रवि कहँ मुख महँ धरि तत्काला । लेकर कूदि परयो पाताला ॥

शेष देव-लखि विनती लाई । रवि को मुख ते दियो छुड़ाई ॥
वाहन प्रभु के सात सुजाना । जग दिग्गज गर्दभ मृग स्वाना ॥
जम्बुक सिह आदि नख धारी । सो फल ज्योतिष कहत पुकारी ॥
गज वाहन लक्ष्मी गृह आवैं । हय ते सुख सम्पत्ति उपजावै ॥
गर्दभ हानि करै बहु काजा । सिह सिद्धकर राज समाजा ॥

 

जम्बुक बुद्धि नष्ट कर डारै । मृग दे कष्ट प्राण संहारै ॥
जब आवहिं स्वान सवारी । चोरी आदि होय डर भारी ॥
तैसहि चारि चरण यह नामा । स्वर्ण लौह चाँदी अरु तामा ॥
लौह चरण पर जब प्रभु आवैं । धन जन सम्पत्ति नष्ट करावैं ॥
समता ताम्र रजत शुभकारी । स्वर्ण सर्वसुख मंगल भारी ॥

जो यह शनि चरित्र नित गावै । कबहुं न दशा निकृष्ट सतावै ॥
अद्भुत नाथ दिखावैं लीला । करैं शत्रु के नशि बलि ढीला ॥
जो पण्डित सुयोग्य बुलवाई । विधिवत शनि ग्रह शांति कराई ॥
पीपल जल शनि दिवस चढ़ावत । दीप दान दै बहु सुख पावत ॥
कहत राम सुन्दर प्रभु दासा । शनि सुमिरत सुख होत प्रकाशा ॥

॥ दोहा ॥

पाठ शनिश्चर देव को, की हों 'भक्त' तैयार ।
करत पाठ चालीस दिन, हो भवसागर पार ॥

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news