शनि गोचर 2023: अगले 2 साल तक इन राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे शनि, बनाएंगे अमीर, देंगे ऊंचा पद!
Advertisement
trendingNow11637642

शनि गोचर 2023: अगले 2 साल तक इन राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे शनि, बनाएंगे अमीर, देंगे ऊंचा पद!

Shani Gochar 2023 to 2025: शनि इस समय अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में हैं और साल 2025 तक इसी राशि में रहेंगे. इस दौरान शनि 3 राशि वालों पर जमकर मेहरबान रहेंगे और इनकी किस्‍मत बदल देंगे. 

फाइल फोटो

Shani Dev Effects on Zodiac Signs in Hindi: ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार शनि देव सबसे धीमी चाल चलते हैं और ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं. इस साल शनि ने गोचर करके कुंभ राशि में प्रवेश किया है. शनि 30 साल बाद अपनी ही राशि कुंभ में संचरण कर रहे हैं. 17 जनवरी 2023 को कुंभ में गोचर कर चुके शनि 2025 तक इसी राशि में रहेंगे. इस तरह वे ढाई साल तक सभी 12 राशि वालों के जीवन पर बड़ा असर डालेंगे. वहीं 3 राशि वालों को शनि खूब लाभ देंगे. इन लोगों के लिए 2025 तक का समय खूब तरक्‍की, पैसा, सफलता देने वाला है. 

शनि गोचर का शुभ असर 

वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए शनि का कुंभ में प्रवेश बेहद शुभ फलदायी है. शनि गोचर से शश राजयोग भी बन रहा है, जो वृषभ राशि वालों को तगड़ा लाभ देगा. इन जातकों को नौकरी-व्‍यापार में बड़ी सफलता मिलेगी. किस्‍मत के साथ से हर काम पूरा होगा. मीडिया, फिल्‍म इंडस्‍ट्री, कला-संगीत से जुड़े लोगों को बहुत लाभ होगा. आय बढ़ेगी. तरक्‍की मिलेगी. 

मिथुन राशि: शनि का राशि परिवर्तन मिथुन राशि वालों को बहुत लाभ देगा. इन जातकों को 2025 तक का समय करियर में तरक्‍की, पैसा देगा. नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है. नई नौकरी लग सकती है. व्‍यापार करने वालों को बड़ा लाभ हो सकता है. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. कहीं रिश्‍ता पक्‍का हो सकता है. 
 
तुला राशि: शनि गोचर तुला राशि वालों के लिए भी शुभ है. इन जातकों पर शनि की ढैय्या चल रही थी जो शनि के कुंभ में प्रवेश करते ही खत्‍म हो गई. इन्‍हें कई तरह की परेशानियों से निजात मिलेगी. करियर में तरक्‍की मिलेगी. कामों में सफलता मिलेगी. व्‍यापार बढ़ेगा. विवाह तय हो सकता है. दांपत्‍य जीवन भी अच्‍छा रहेगा. 

 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news