Shani Vakri 2023: बस इतने दिन...फिर वक्री होकर शनि इन 4 राशियों की खोलेंगे किस्मत, झमाझम बरसेगा पैसा
Advertisement
trendingNow11666541

Shani Vakri 2023: बस इतने दिन...फिर वक्री होकर शनि इन 4 राशियों की खोलेंगे किस्मत, झमाझम बरसेगा पैसा

Saturn Retrograde 2023: शनि देव कुंभ राशि में 17 जून 2023 को रात के 10 बजकर 48 मिनट पर उल्टी चाल चलना शुरू करेंगे. इसके बाद 4 नवंबर 2023 को सुबह 8 बजकर 26 मिनट पर वह फिर से मार्गी अवस्था में आ जाएंगे. लेकिन शनि के वक्री होने का फायदा कुछ राशियों को मिलेगा. इससे उनके घर में न सिर्फ खुशियां आएंगी बल्कि धन लाभ भी होगा. अब जानिए कि वे राशियां कौन सी हैं.

Shani Vakri 2023: बस इतने दिन...फिर वक्री होकर शनि इन 4 राशियों की खोलेंगे किस्मत, झमाझम बरसेगा पैसा

Shani Vakri in Kumbh Rashi: ज्योतिष शास्त्र ग्रहों की रोचक दुनिया से भरा पड़ा है. कौन सा ग्रह कब गोचर करेगा, किस राशि में जाएगा और क्या फल देगा, यह सब ज्योतिष की किताबों में मिल जाएगा. ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्याय का देवता कहा गया है. व्यक्ति इस जीवन में जैसे कर्म करेगा, उसको वैसा ही फल भोगना पड़ेगा. फिलहाल शनिदेव कुंभ राशि में हैं, जो उनकी अपनी राशि है. 17 जून से शनि देव वक्री हो जाएंगे यानी उल्टी चाल चलेंगे. 

शनि देव कुंभ राशि में 17 जून 2023 को रात के 10 बजकर 48 मिनट पर उल्टी चाल चलना शुरू करेंगे. इसके बाद 4 नवंबर 2023 को सुबह 8 बजकर 26 मिनट पर वह फिर से मार्गी अवस्था में आ जाएंगे. लेकिन शनि के वक्री होने का फायदा कुछ राशियों को मिलेगा. इससे उनके घर में न सिर्फ खुशियां आएंगी बल्कि धन लाभ भी होगा. अब जानिए कि वे राशियां कौन सी हैं.

मीन राशि

मीन राशि के लिए शनि के वक्री होने से व्यापार में तरक्की होने की संभावनाएं बन रही हैं. विदेश जाने के मौके मिल सकते हैं. वक्री होने के बाद शनि मीन राशि वालों के द्वादश भाव में रहेंगे. हालांकि जो लोग छोटा व्यापार करते हैं, उनको पैसों की कमी हो सकती है. 

मकर राशि

कुंभ राशि में वक्री होकर शनि देव इस राशि के दूसरे भाव में रहेंगे. इस कारण मकर राशि वाले पैसों के मोर्चे पर मजबूत रहेंगे. अगर आपकी प्रॉपर्टी से जुड़ी चीजों को बेचना चाहते हैं तो उसमें कामयाबी हासिल करेंगे. इस अवधि में प्रॉपर्टी खरीदना भी शुभ रहेगा. जुबान पर थोड़ा लगाम रखें. परिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा.

धनु राशि

कुंभ में शनिदेव के वक्री होने से वर्कप्लेस पर आपकी तारीफ होगी. कलीग्स पूरा सहयोग करेंगे. किसी यात्रा का प्लान बन सकता है. जो लोग कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उनको कामयाबी मिलेगी. इसके अलावा धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं.

सिंह राशि

वक्री होकर सिंह राशि के सप्तम भाव में शनिदेव रहेंगे. मेहनती लोगों को कामयाबी मिलेगी. परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. कारोबार और नौकरी में फायदा मिल सकता है. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे. कॉम्पिटिशन की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को कामयाबी मिल सकती है. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news