Shani Vakri June 2023: शनि देव 30 साल बाद अपनी स्वराशि कुंभ में वक्री होने जा रहे हैं. वे 17 जून से वक्री यानी टेढ़ी चाल चलना शुरू कर देंगे. उनके वक्री होने से 3 राशियों पर नोटों की बारिश शुरू होने वाली है.
Trending Photos
Saturn Retrograde 2023: शनि देव (Shani Dev) को न्याय का देवता कहा जाता है. वे जीवों के कर्मों के अनुसार उन्हें उचित प्रतिफल प्रदान करते हैं. वे अमूमन शांत रहते हैं लेकिन अगर कभी किसी भी क्रुद्ध हो जाएं तो उसका सर्वनाश होते भी देर नहीं लगती है. वे सबसे धीमी गति से गोचर करने वाले ग्रह हैं. अब वे 30 साल बाद 17 जून को अपनी स्वराशि कुंभ में वक्री होने जा रहे हैं. उनके इस प्रकार वक्री होने से बाकी राशियों के लिए खुशी-गम दोनों रहेंगे लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जो केवल लाभ और खुशियां अर्जित करेंगी. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं.
शनि देव के वक्री होने से इन राशियों को लाभ
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
शनि देव (Shani Dev) इस राशि की गोचर कुंडली के नौवें भाग में वक्री होने जा रहे हैं. ऐसे में जो लोग नौकरी में लगे हैं, उन्हें इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन मिलने के योग बने हुए हैं. रिसर्च वर्क में लगे लोगों को भी करियर में सफलता मिल सकती है. शनि देव के वक्री होने की वजह से आप परिवार के साथ किसी छोटी या बड़ी यात्रा का प्लान कर सकते हैं. समाज में आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ने का योग है.
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक शनि देव (Shani Dev) मकर राशि से धनभाव में वक्री होने जा रहे हैं. इसके चलते जातकों को आकस्मिक स्रोतों से धनप्राप्ति के योग बन रहे हैं. इस काल में आपके समाज के प्रतिष्ठित लोगों से बनेंगे, जिससे आपके बहुत सारे कार्य सिद्ध हो सकेंगे. कारोबार में लगे लोगों का मुनाफा बढ़ेगा और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.
सिंह राशि (Leo Zodiac)
शनि देव (Shani Dev) इस राशि के सप्तम भाग में वक्री होने जा रहे हैं. ऐसा होने से इस राशि में शश राजयोग बन रहा है. जिसके प्रभाव से जातक हर क्षेत्र में धनलाभ अर्जित करेगा. जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए शादी के लिए रिश्ते आ सकते हैं. पार्टनरशिप के काम में अच्छा लाभ हासिल होगा. विवाहित लोगों का जीवन सुखमय बीतेगा. पार्टनर के साथ तालमेल बढ़िया रहेगा. आगे बढ़ने के लिए परिवार का पूरा साथ मिलेगा.