Rashi Parivartan 2023: अगले साल गुरु, शनि और राहु-केतु के राशि परिवर्तन से मचने जा रही बड़ी हलचल, ये राशि वाले तुरंत कर लें खास उपाय
Advertisement

Rashi Parivartan 2023: अगले साल गुरु, शनि और राहु-केतु के राशि परिवर्तन से मचने जा रही बड़ी हलचल, ये राशि वाले तुरंत कर लें खास उपाय

Rashi Parivartan 2023 and its effects: अगले साल शनि देव, राहु-केतु और बृहस्पति ग्रह का गोचर होना है. इसके चलते कई राशियों के जीवन में बड़ी उथल-पुथल रहेगी. कई राशि वाले अमीर हो जाएंगे तो कइयों को संकट का सामना करना पड़ेगा.

Rashi Parivartan 2023: अगले साल गुरु, शनि और राहु-केतु के राशि परिवर्तन से मचने जा रही बड़ी हलचल, ये राशि वाले तुरंत कर लें खास उपाय

Planetary Transit in 2023: अगला साल ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से कई मायनों में खास होने जा रहा है. वर्ष 2023 में बृहस्पति, शनि और राहु- केतु राशि परिवर्तन करेंगे. देव गुरु बृहस्पति 24 नवंबर से मीन राशि में सीधी चाल चल रहे हैं. वे 22 अप्रैल 2023 को मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि ग्रह अगले साल 17 जनवरी को राशि परिवर्तन (Shani Gochar 2023) करेंगे. राहु 30 अक्टूबर 2023 को मीन राशि में गोचर करेंगे. वहीं केतु 30 अक्टूबर 2023 को कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. 

विभिन्न राशियों पर पड़ने जा रहे हैं ये गंभीर असर

ग्रहों के इस राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan 2023) से विभिन्न राशियो पर अलग-अलग प्रभाव होने जा रहे हैं. धनु और वृश्चिक राशि के लोगों के लिए अगला साल संकट भरा रहने वाला है. उन्हें पैसों से जुड़े मामलों में सोच समझकर फैसला लेना होगा. बिना पर्याप्त विचार किए बिना किसी भी कंपनी या बिजनेस में निवेश न करें. 

समाज में बढ़ेगी प्रतिष्ठा

कन्या और सिंह राशि वालों (Rashi Parivartan 2023) के लिए नया साल नरम-गरम रहेगा. उन्हें कुछ मामलों में कामयाबी मिलेगी तो कुछ में असफलता देखनी होगी. वे अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और बुरे वक्त को शांति के साथ गुजर जाने दें. पूजा-पाठ और धर्म-कर्म के कार्यों पर ध्यान दें. ऐसा करने से उनकी समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

बिगड़ सकती है सेहत 

कुंभ, मीन और मकर राशि वालों (Rashi Parivartan 2023) को अगले साल सेहत से जुड़ी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं. वे बाहर के तले-भुने खाने से परहेज करें और अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें. फिट रहने के लिए रोजाना सैर की आदत डालें और घर में रहकर योगाभ्यास शुरू करें. अपने खाने और सोने का टाइम फिक्स करके वे काफी हद तक बीमारियों को दूर रख पाएंगे. 

असमंजस में उठाएंगे नुकसान

वृषभ और मेष राशि वालों (Rashi Parivartan 2023) के लिए वर्ष 2023 असमंजस भरा रहेगा. वे अपने फैसले लेने में समस्या का सामना करेंगे. उन्हें समझ नहीं आएगा कि उनके लिए कौन सा फैसला सही है और कौन सा गलत. इस असमंजस की वजह से वे समय पर कोई सटीक फैसला नहीं ले पाएंगे, जिसका उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news