ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनु राशि वालों के लिए भी शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करना शुभ फल प्रदान करेगा. लंबे समय से नौकरी आदि की रुकी हुई समस्याओं से जल्द निजात मिलेगी. पदोन्नति मिलने की भी संभावना है. कारोबार में भी सफलता मिलने की पूरी संभावना है.
शनि का नक्षत्र गोचर इस राशि के जातकों के लिए भी शुभफलदायी रहने वाला है. इन राशि वालों के जीवन में खुशियां आने वाली हैं. नौकरी पेशा लोगों के लिए भी ये समय अच्छा बताया जा रहा है. व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा. परिवार के साथ ये लोग अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे.
अगर आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो 15 मार्च के बाद आपकी ये मेहनत रंग ला सकती है. शनि का नक्षत्र गोचर इस राशि के जातकों के लिए शुभ फल लाने वाला है. शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से लंबे समय से रुके हुए कामों को गति मिलेगी. कार्य सुचारु रुप से शुरू होंगे.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए भी ये समय अनुकूल है. इस दौरान शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से लाभ होगा. अगर नए काम की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो ये समय अनुकूल है. शुभ फलों की प्राप्ति होगी. शनि की ढैय्या से भी राहत मिलेगी. आय के नए स्तोत्र खुलेंगे. वहीं, हर क्षेत्र में सफला हासिल करेंगे.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश इस राशि के जातकों के जीवन पर विशेष प्रभाव डालेगा. इस दौरान मेष राशि के जातकों को निवेश करने से लाभ होगा. वहीं, अगर नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो ये समय अनुकूल है. इस अवधि में नौकरीपेशा लोगों को भी पदोन्नति या फिर इंक्रीमेंट मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में मजबूती होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़