बुध ने नवंबर माह में इसी राशि में गोचर किया है और 3 दिसंबर तक यहीं पर विरामान रहने वाले हैं. इस दौरान इस राशि वालों को बुध के गोचर विशेष रूप से लाभ मिलने वाला है. बता दें कि करियर और व्यापार के लिए ये समय बहुत अच्छा बताया जा रहा है. व्यापार में बड़ा मुनाफा हो सकता है. इस अवधि में अन्य कई प्रकार के लाभ होने की संभावना नजर आ रही है.
बुध के वृश्चिक में गोचर करने से तुला राशि के जातकों के लिए भी ये समय बेहद लाभदायी बताया जा रहा है. बुध देव इस राशि के नौवें और द्वादश भाव के स्वामी हैं. इस दौरान विदेश यात्रा के प्रबल योग बन रहे हैं. करियर में सफलता पाने के लिए भी ये समय अनुकूल है. परिवार के सदस्यों में रिश्तों में मिठास आएगी. इतना ही नहीं, इस दौरान घर के सदस्यों को पूरा सहयोग मिलेगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर अनुकूल रहने वाला है. इस दौरान संपत्ति आदि की खरीददारी भी की जा सकती है. घर में सुख-समृद्धि का वास होगा. इतना ही नहीं, बुध का गोचर इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में लाभ करेगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करता है, तो उसका शुभ और अशुभ प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है. बुध के वृश्चिक में प्रवेश करने से इस राशि के जातक के अच्छे दिनों की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप पार्टनरशिप में कारोबार कर रहे हैं, तो ये समय आपके लिए लाभप्रद साबित हो सकता है. इतना ही नहीं, जीवन में आगे बढ़ने के लिए इस दौरान कई मौके मिलेंगे. वहीं, इस राशि के जातकों के विवाह के भी कई योग बन रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़