Advertisement
trendingPhotos1476478
photoDetails1hindi

मनी प्‍लांट वास्‍तु: चुंबक की तरह पैसा खींचता है ये पौधा, पर कंगाल कर देती हैं ऐसी गलतियां!

Money Plant Vastu Tips: घर में मनी प्‍लांट का होना सुख-समृद्धि बढ़ाता है. धन देने के कारण ही इस पौधे का नाम मनी प्‍लांट पड़ा है. वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार जिस घर में मनी प्‍लांट होता है वहां हमेशा मां लक्ष्‍मी की कृपा रहती है. हालांकि मनी प्‍लांट लगाने में की गई गलती धन लाभ की जगह धन हानि करवा सकती है. लिहाजा घर में मनी प्‍लांट है तो कुछ जरूरी नियमों का जरूर ध्‍यान रखें.

1/5

मनी प्‍लांट हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाएं. ऐसा करना घर में संपन्‍नता लाता है. पैसे आने के नए रास्‍ते बनते हैं. आर्थिक मजबूती रहती है. कभी पैसों की कमी नहीं होती है. उत्‍तर दिशा में लगाना बहुत नुकसान दे सकता है.

2/5

मनी प्‍लांट की बेल को कभी भी फर्श पर न रहने दें. हमेशा मनी प्‍लांट की बेल को सपोर्ट देकर ऊपर की ओर ही रखें. इससे घर के लोगों को तेजी से तरक्‍की मिलती है. करियर में नए-नए मौके मिलते हैं. 

 

3/5

मनी प्‍लांट को कभी भी घर के बाहर न लगाएं. मनी प्‍लांट को घर के अंदर ड्राइंगरूम, किचन या लिविंग रूम में लगाना ही बेहतर होता है. वहीं इसे बाथरूम के पास लगाने की गलती न करें, वरना जमकर नुकसान झेलेंगे. 

4/5

मनी प्‍लांट को कभी भी घर के बाहर न लगाएं. मनी प्‍लांट को घर के अंदर ड्राइंगरूम, किचन या लिविंग रूम में लगाना ही बेहतर होता है. वहीं इसे बाथरूम के पास लगाने की गलती न करें, वरना जमकर नुकसान झेलेंगे. 

5/5

मनी प्‍लांट के आसपास कभी भी कांटेदार पौधे न रखें. वैसे तो घर में कांटेदार पौधे कहीं भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना घर में पैसों की तंगी, कलह-झगड़े का कारण बनता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़